13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब सूबे में बनेगी गांव की सरकार मंच नहीं, पंच बोलेगा : सुदेश महतो

बिजुलिया मैदान में आजसू प्रत्याशी उमाकांत के पक्ष में चुनावी सभा तलगड़िया : आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने शुक्रवार को बिजुलिया मैदान में चंदनकियारी विधानसभा से प्रत्याशी उमाकांत रजक के पक्ष में चुनावी सभा की. उन्होंने कहा : अबकी बार गांव की सरकार बनेगी, पंच बोलेगा मंच नहीं. यहां के जनप्रतिनिधि अमर […]

बिजुलिया मैदान में आजसू प्रत्याशी उमाकांत के पक्ष में चुनावी सभा

तलगड़िया : आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने शुक्रवार को बिजुलिया मैदान में चंदनकियारी विधानसभा से प्रत्याशी उमाकांत रजक के पक्ष में चुनावी सभा की. उन्होंने कहा : अबकी बार गांव की सरकार बनेगी, पंच बोलेगा मंच नहीं. यहां के जनप्रतिनिधि अमर कुमार बाउरी ने चंदनकियारी की जनता का मान सम्मान अभिमान दिल्ली की मंडी में बेचा है. उन्होंने कहा : गठबंधन टूट चुका, फिर भी भाजपा ऐलान करती है कि आजसू मेरा दोस्त छोटा भाई है.
आजसू अब अकेले अपनी खेती करेगी. सभी साधन हैं. गंगा से सोन नदी तक केला ही केला का बागान है. तीन चरणों के चुनाव में केला भारी है. सरकार बनना तय है. मदरसा में भी बच्चों को भोजन मिलेगा. उन्होंने कहा : चंदनकियारी में आज रात शुक्रवार को मौसी घर में ठहरेंगे. रणनीति तय होगी.
सिल्ली मेरी मां है, तो चंदनकियारी मौसी. 1932 खतियान के आधार नीति व शासन चलेगा. 2019 का चुनाव महत्वपूर्ण है. झारखंड का भविष्य जनता तय करें.
आजसू प्रत्याशी उमाकांत ने कहा : अमर कुमार बाउरी बंगाल के हैं. रघुवर दास छतीसगढ़ी हैं. इसलिए तो 1932 खतियान को हटाकर 1985 किया. झारखंड के बच्चों का भविष्य अंधकार में डाल दिया. झारखंड में मान सम्मान, स्वाभिमान की सरकार बनेगी. आजसु प्रवक्ता देवशरण भगत ने कहा : चंदनकियारी से उमाकांत को चंदन का टिका लगना तय हो गया.
ये थे मौजूद : सभा में कुशवाहा शिवपूजन मेहता, दुर्गा चरण महतो, शत्रुघ्न महतो, निमाई गोप, महादेव महथा, नारायण चौबे, विकास रजक, काजल शेखर, रमा देवी, कार्तिक गोराईं, उमेश महतो, अश्विनी महथा, विकास सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें