पेटरवार : पेटरवार- तेनु मुख्य पथ पर पेटरवार स्थित चक्षु चिकित्सालय के निकट एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दंपती जख्मी हो गये. इनमें महिला की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है. इसे प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया गया है. घटना गुरुवार की संध्या साढ़े छह बजे की है.
बताया जाता है कि कसमार थाना क्षेत्र के ओरमो ग्राम निवासी राज किशोर करमाली (50 वर्ष) व उसकी पत्नी चरकी देवी (45 वर्ष) एक बाइक पर सवार होकर ओरदाना से अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने पेटरवार के चक्षु चिकित्सालय के पास अपनी चपेट में ले लिया.
घटना की सूचना पाकर मुकेश कुमार महतो, राकेश सेठी, अनूप सेठी घटना स्थल के पास पहुंचे और 108 एम्बुलेंस को बुलाकर घायल दंपति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज हेतु भर्ती कराया.