दो मजदूरों ने गाड़ी से कूद कर बचायी अपनी जान
Advertisement
ट्रैक्टर पलटने से ड्राइवर की मौत
दो मजदूरों ने गाड़ी से कूद कर बचायी अपनी जान नावाडीह : नावाडीह क्षेत्र अंतर्गत खैकेटियाटांड़ में मंगलवार को ट्रैक्टर पलटने से इंजन के नीचे दब कर ट्रैक्टर चालक हुलास सिंह उर्फ महरू (26 वर्ष) की मौत हो गयी. मृतक हुलास पदनाटांड़ गांव निवासी स्व गोविंद सिंह का पुत्र था. घटना की सूचना मिलने के […]
नावाडीह : नावाडीह क्षेत्र अंतर्गत खैकेटियाटांड़ में मंगलवार को ट्रैक्टर पलटने से इंजन के नीचे दब कर ट्रैक्टर चालक हुलास सिंह उर्फ महरू (26 वर्ष) की मौत हो गयी. मृतक हुलास पदनाटांड़ गांव निवासी स्व गोविंद सिंह का पुत्र था. घटना की सूचना मिलने के बाद नावाडीह थाना के एएसआइ सुकरा उरांव व बिरिया उरांव दल बल के साथ पहुंचे और ट्रैक्टर व शव को अपने कब्जे में ले लिया है.
मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर शव को उठने नहीं दिया. खबर लिखे जाने तक शव घटनास्थल पर ही पड़ा था. इधर, घटना के बाद हुलास की पत्नी चमनी देवी, पुत्री आरती कुमारी, अनु कुमारी और पुत्र दीपक सिंह का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है.
भैसडूबा नाला से बालू लेकर आ रहा था ट्रैक्टर : घटना के संबंध मे प्रत्यक्षदर्शी चेतलाल सिंह ने बताया कि सियारी गांव निवासी लखु मियां के पुत्र सफायत अंसारी का ट्रैक्टर पदनाटांड़ के भैसडूबा नाला स्थित चेकडैम से बालू लेकर सियारी गांव आ रहा थे. सियारी गांव में पीसीसी पथ का निर्माण चल रहा है. बालू उसी में गिराना था. ट्रैक्टर जैसे खैकेटियाटांड़ पहुंचा चालक हुलास सिंह ने संतुलन खो गया और ट्रैक्टर पलट गया. ट्रैक्टर के इंजन के नीचे दबने से उसकी मौत हो गयी.
वहीं दो मजदूरों ने ट्रैक्टर से कूद कर अपनी जान बचायी. सूचना मिलने पर डुमरी विधायक जगरनाथ महतो, मुखिया डॉ लालजी महतो, दशरथ महतो, भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष गोविंद महतो, झामुमो के प्रखंड सचिव सोनाराम हेंब्रम, राउफ अंसारी, अकबर अंसारी, झामुमो किसान मोर्चा के लोकेश्वर महतो, शम्सजहां अंसारी, गणेश महतो, योगेंद्र महतो, लखन महतो, अध्योया प्रसाद, उमेश कुमार, राम दास मुर्मू, गुड्डू राय, अजय महतो, मनसा महतो, जानकी महतो, खुदेव सिंह, डेगलाल सिंह आदि ने पहुंच कर परिजनों को ढांढ़स बंधाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement