बोकारो : पटना व छपरा जाने वाली बसों में यात्रियों को नशीला पदार्थ खिला कर जेवरात व नकदी चोरी करने वाले गिरोह के दो अपराधियों को पुलिस ने नया मोड़ में स्थानीय लोगों के सहयोग से गिरफ्तार किया है. इसमें बिहार के जिला छपरा, थाना जनता बाजार, दयालपुर (मामा घर) निवासी श्लोक मिश्रा और सनोज कुमार शामिल हैं.
इस गिरोह का एक अन्य अपराधी छपरा के दयालपुर निवासी रेयाज अहमद फिलहाल फरार है. गिरफ्तार दोनों अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया है. इनके पास से पुलिस ने बेहोश करने वाला दवा (क्लोनाजीपाम व इस्टालूप्रेम) और कई यात्रियों से चोरी किये गये सोना चांदी के जेवरात भी बरामद किये.