बोकारो : चास स्थित वी मार्ट शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में काम करने वाली एक युवती ने स्टोर मैनेजर धीरज कुमार कर्ण के खिलाफ मामला दर्ज कराते हुए यौन शोषण का प्रयास करने का आरोप लगाया है. घटना की प्राथमिकी बुधवार को महिला थाना में दर्ज की गयी है. युवती के अनुसार, वह 14 मई 2019 से वी मार्ट में काम कर रही थी.
युवती जब से काम कर रही थी. स्टोर मैनेजर धीरज कुमार कर्ण उसपर गलत नियत रखे हुए था. 20 जुलाई 2019 को स्टोर मैनेजर ने अपने केबिन में बुलाकर युवती से अश्लील बात कर उसे पकड़ कर दुष्कर्म करने का प्रयास किया. युवती किसी तरह मैनेजर के चंगुल से छूटकर उसके चेंबर से बाहर निकली. इसके बाद भी मैनेजर की अश्लील हरकत बढ़ती गयी. धमकी देकर दूसरी महिला कर्मी से आवेदन लेकर नौकरी से निकाला : मैनेजर की हरकत से परेशान होकर गत 12 अगस्त को युवती ने इसकी शिकायत फोन से रिजनल मैनेजर को की.
रिजनल मैनेजर ने स्टोर मैनेजर के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. गत सात सितंबर को स्टोर मैनेजर ने युवती की एक महिला सहकर्मी को कहा : युवती उसकी बात मान ले. अगर युवती उसकी बात नहीं मानेगी, तो उसके खिलाफ चोरी का आवेदन देने के लिए महिला सहकर्मी को कहा. ऐसा नहीं करने पर महिला सहकर्मी को नौकरी से हटा देने की धमकी दी गयी. महिला सहकर्मी का अश्लील वीडियो वायरल करने की भी धमकी दी गयी.
नौकरी जाने के डर से महिला सहकर्मी ने युवती के खिलाफ लिखकर आवेदन स्टोर मैनेजर को दे दिया. दूसरे दिन स्टोर मैनेजर ने युवती को नौकरी से निकाल दिया. इस बात की शिकायत युवती ने हेड ऑफिस में भी की, लेकिन उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. डर के कारण युवती ने देर से घटना की प्राथमिकी थाना में दर्ज करायी है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है.