बोकारो: सेल की गृह पत्रिका ‘इस्पात भाषा भारती’ को सोमवार को लोदी रोड स्थित स्कोप कंवेशन सेंटर में आयोजित नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति दिल्ली की 39वीं बैठक में सर्वश्रेष्ठ गृह पत्रिका राजभाषा शील्ड का पुरस्कार प्रदान किया गया.
सेल को यह पुरस्कार लगातार 5वीं बार मिला. पुरस्कार सेल के निदेशक (कार्मिक) एचएस पति ने राजभाषा भारत सरकार की सचिव नीता चौधरी से ग्रहण किया. इस अवसर पर नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (उपक्र म) की पत्रिका ‘इंद्रप्रस्थ स्वर’ के पांचवें अंक का भी विमोचन किया गया.
उद्घाटन सचिव सुश्री चौधरी, गृह मंत्रालय के निदेशक राजभाषा हरिंद्र कुमार, सेल स्कोप व नराकास अध्यक्ष सी एस वर्मा ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर वरिष्ठ हिंदी साहित्यकार व आलोचक प्रो केदारनाथ सिंह व प्रतिष्ठित उडिया साहित्यकार डॉ प्रतिभा राय को नराकास साहित्य सम्मान से सम्मानित किया गया.