14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उद्घाटन के 14 घंटे में ही बह गया कोनार नहर का तटबंध

2176.25 करोड़ की लागत से बनी सिंचाई परियोजना के निर्माण की खुली पोल बगोदर : जिस कोनार नहर सिंचाई परियोजना का उद‍्घाटन राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार सुबह 11.30 बजे किया, उसका तटबंध (मेड़) रात करीब 1.30 बजे बह गया. 2176.25 करोड़ की लागत से तैयार इस परियोजना के निर्माण में अनियमितता की […]

2176.25 करोड़ की लागत से बनी सिंचाई परियोजना के निर्माण की खुली पोल

बगोदर : जिस कोनार नहर सिंचाई परियोजना का उद‍्घाटन राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार सुबह 11.30 बजे किया, उसका तटबंध (मेड़) रात करीब 1.30 बजे बह गया. 2176.25 करोड़ की लागत से तैयार इस परियोजना के निर्माण में अनियमितता की पोल बगोदर प्रखंड की कुसमर्जा पंचायत के खटैया-घोसको में खुल गयी.
यहीं पर मेड़ बहा है. इसके बाद नहर में जमा पानी किसानों के खेतों में जा घुसा. पानी के बहाव से पंचायत के घोसको, खटैया और भेलगढ़ा गांव के करीब 90 एकड़ भू-भाग में लगी धान, मकई, मडुआ, मूंगफली की फसल को भारी नुकसान हुआ है. इधर, मेड़ टूटने की जानकारी मिलते ही किसान रात को ही जुटने लगे. गुरुवार की सुबह पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह भी पहुंचे और स्थिति को देखा. किसानों के मुताबिक नहर का तटबंध टूटने से किसानों को लगभग एक करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा.
अधूरा है कई स्थानों पर काम : इधर, योजना का उद‍्घाटन तो कर लिया गया. लेकिन बगोदरडीह, हेसला, कुसमर्जा समेत कई स्थानों पर नहर निर्माण का काम अधूरा पड़ा है. ऐसे में पूर्व से ही किसानों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने आशंका जतायी थी कि नहर में पानी छोड़ने के बाद किसानों को नुकसान हो सकता है और हुआ भी वही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें