13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रह्मविद्या विहंगम योग से जीवन में आयेगी शांति”

बोकारो : सेक्टर पांच स्थित विहंगम योग आश्रम परिसर में रविवार को आध्यात्मिक प्रवचन का आयोजन हुआ. द्वितीय परंपरा सदगुरु आचार्य स्वतंत्र देवजी महाराज ने कहा कि ब्रह्मविद्या विहंगम योग से ही जीवन में शांति आ सकती है. महर्षि सदाफल देव जी महाराज जी ने 17 साल की कठोर तपस्या के बाद विहंगम योग की […]

बोकारो : सेक्टर पांच स्थित विहंगम योग आश्रम परिसर में रविवार को आध्यात्मिक प्रवचन का आयोजन हुआ. द्वितीय परंपरा सदगुरु आचार्य स्वतंत्र देवजी महाराज ने कहा कि ब्रह्मविद्या विहंगम योग से ही जीवन में शांति आ सकती है.

महर्षि सदाफल देव जी महाराज जी ने 17 साल की कठोर तपस्या के बाद विहंगम योग की जो साधना बतायी है, वह मोक्ष का मार्ग प्रशस्त करेगी. लाखों लोग इस साधना पद्धति से जुड़ कर अपने जीवन को सफल बना चुके हैं.
संत प्रवर विज्ञान देवजी महाराज ने कहा कि अध्यात्म को विज्ञान के प्रमाण की आवश्यकता नहीं है. अध्यात्म को सिर्फ अनुभव से जान सकते हैं. यह अनुभव साधना करने से होगा. अगर अपने आज व कल को सुधारना है तो विहंगम योग की साधना पद्धति से जुड़े.
मंच का काव्यमय संचालन अंतरराष्ट्रीय प्रचारक सुखनंदन सिंह सदय ने किया. मौके पर उपस्थित बाघमारा के विधायक ढुलू महतो ने कहा कि विश्व का कल्याण अध्यात्म से ही संभव है. ऋषि-मुनियों के बताये गये मार्ग पर चल कर ही विश्व को शांति का संदेश दे सकते हैं.
विधायक ने स्वर्वेद महामंदिर और महर्षि सदाफल देव की प्रतिमा के निर्माण में सहयोग करने का संकल्प लिया. संत प्रवर ने वाराणसी में महर्षि सदाफल देवजी महाराज की प्रतिमा का निर्माण और स्वर्वेद महामंदिर के निर्माण को पूरा करने के लिए साधकों से संकल्प कराया.
ये थे मुख्य रूप से उपस्थित
प्रवचन कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष राधाकृष्ण सिन्हा, उपाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, क्षेत्रीय संयोजक डॉ प्रदीप, बोकारो संयोजक अविनाश कुमार, तान सिंह, पूर्णेन्दू सिंह, अजीत सिंह, अशोक पांडे, केएन झा आदि मौजूद थे. मंच पर धनबाद के जिला जज आलोक दुबे भी मुख्य रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम में आजसू नेता लंबोदर महतो भी पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें