12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली के मामले में जेल होंगे आत्मनिर्भर

बोकारो: राज्य के कारा महानिरीक्षक शैलेंद्र भूषण ने गुरुवार को चास मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जेल के भीतर घूम कर बंदियों से बातचीत भी की. जेल में बंदियों को दिये जाने वाले भोजन की भी जांच की. जेल निरीक्षण के उपरांत आइजी ने बताया : राज्य की सभी जिलों में […]

बोकारो: राज्य के कारा महानिरीक्षक शैलेंद्र भूषण ने गुरुवार को चास मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जेल के भीतर घूम कर बंदियों से बातचीत भी की. जेल में बंदियों को दिये जाने वाले भोजन की भी जांच की.

जेल निरीक्षण के उपरांत आइजी ने बताया : राज्य की सभी जिलों में बिजली व्यवस्था पुख्ता करने के लिए जेल के भीतर सोलर पावर प्लांट लगाने की योजना पर काम किया जा रहा है. बहुत जल्द राज्य की सभी जेलों में सोलर पावर प्लांट लगा दिया जायेगा. इसके बाद राज्य की सभी जेल में पावर कट की समस्या दूर हो जायेगी.

चिकित्सकों व कक्षपाल की होगी नियुक्ति : राज्य के जेलों में रिक्त पड़े 42 चिकित्सकों की नियुक्ति का प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेजा गया है. सभी जेलों में 800 कक्षपाल का पद भी रिक्त है. इसके लिए भी सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है. सरकार से हरी झंडी मिलते ही नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. चास जेल की स्थिति ठीक है. बंदियों को ठीक तरीके से भोजन दिया जा रहा है. जेल में साफ-सफाई व सुरक्षा की व्यवस्था भी पुख्ता है.

महिला वार्ड की स्थिति भी ठीक है. चास जेल में फिलहाल क्षमता से कम बंदी हैं. इस कारण जेल प्रशासन को वहां की स्थिति संभालने में कोई परेशानी नहीं है. रमजान के मद्येनजर जेल प्रशासन ने मुसलिम बंदियों के लिए खाने पीने व रोजा खोलने के लिए विशेष व्यवस्था की है. आइजी ने कहा : चास जेल में पानी का टंकी भी बन कर तैयार हो गया है. कुछ ही दिनों में यहां सप्लाई वाटर की व्यवस्था हो जायेगी. एक माह के भीतर जेल के बंदियों के लिये जेल के भीतर टेलीफोन बूथ की व्यवस्था भी कर दी जायेगी. इसके बाद सभी बंदी अपने परिवार के सदस्य से बातचीत कर सकेंगे. सुरक्षा के दृष्टिकोण से बंदियों का फोन कॉल जेल प्रशासन रिकार्ड करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें