बोकारो : रविवार को बोकारो का पारा 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा गर्म हवा के थपेड़ों ने लोगों की परेशानी बढ़ायी. आलम ये था कि लोग सुबह से ही शाम व रात होने का इंतजार कर रहे थे. दोपहर में स्थिति इतनी भयावह थी कि सूर्य की तपिश महसूस करना तो दूर सूर्य की रोशनी ही आंखों को चूभ रही थी.
Advertisement
बोकारो का पारा 43 पार, हर ओर मचा है हाहाकार, गर्म हवा ने जलाया बदन
बोकारो : रविवार को बोकारो का पारा 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा गर्म हवा के थपेड़ों ने लोगों की परेशानी बढ़ायी. आलम ये था कि लोग सुबह से ही शाम व रात होने का इंतजार कर रहे थे. दोपहर में स्थिति इतनी भयावह थी कि सूर्य की तपिश महसूस करना तो दूर […]
गर्मी सिर्फ बदन को नहीं जला रही थी, बल्कि पुराने रिकाॅर्ड को भी ध्वस्त कर रही थी. 2018 के मुकाबले तापमान सात डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया. जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया पारा रिकाॅर्ड बनाता रहा. बाहर तो बाहर घर के अंदर भी गर्मी से राहत की उम्मीद धूमिल हो रही थी. शहर में वोल्टेज ट्रीपिंग से एसी-कूलर भी गर्मी को मात देने में नाकाफी साबित हो रहे थे. पंखे की हवा तो बदन जला रही थी.
बच्चे कैसे जायेंग स्कूल… : शनिवार के बाद रविवार की गरमी ने सोमवार के लिए सवाल खड़ा कर दिया. वैशाख के शुरुआत में जेठ जैसा तापमान लोगों को सोचने पर विवश कर दिया है कि आखिर इतनी गर्मी में बच्चे स्कूल कैसे जायेंगे.
ऐसा इसलिए क्योंकि कोई भी स्कूल मोर्निंग शिफ्ट नहीं हुआ है. आम रूटीन के तहत बच्चों की छुट्टी तपतपाती दोपहर में हो रही है. जिला प्रशासन व स्कूल प्रबंधन ने स्कूल टाइम को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है.
गमछा और स्काफ के बिना राह भारी : गर्मी कहर बन कर लोगों को परेशान कर रही थी. ऊपर सूर्य आग उगल रहा था, तो नीचे जमीन जल रही थी. गर्मी से निबटने के लिए लोग तरह-तरह के दांव आजमाते नजर आये. कहीं तरबूज तो कहीं सत्तू के जरिये मौसम को मात दी जा रही थी. जरूरी काम के लिए निकले लोग गमछा व स्काफ का प्रयोग करते दिखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement