बोकारो : साइबर अपराधियों ने सेक्टर 12ए, आवास संख्या 1444 निवासी नागेंद्र पंडित के खाता से एक लाख 19 हजार पांच सौ रुपये की निकासी कर ली है. घटना की प्राथमिकी बुधवार को स्थानीय सेक्टर 12 थाना में दर्ज करायी गयी है.
एसबीआइ नामकुम शाखा के खाताधारी दिलीप कुमार मुखर्जी व हिनू शाखा के खाताधारी अभिजीत कुमार को अभियुक्त बनाया गया है. नागेंद्र के अनुसार, उनके खाता से साइबर अपराधियों ने गत 19 जनवरी की सुबह रांची रेलवे स्टेशन के एटीएम मशीन से 20 हजार व 19 हजार पांच सौ रुपये नकद निकासी की. इसके बाद नागेंद्र के खाता से दूसरे खाता में 80 हजार रुपया ट्रांसफर किया गया.
नागेंद्र ने यह भी बताया है कि उनका नया एटीएम कार्ड 07 नवंबर को स्पीड पोस्ट से घर भेजा गया था. 17 जनवरी को पत्नी ने एटीएम कार्ड को रिसीव किया. स्पीड पोस्ट के माध्यम से आये एटीएम कार्ड का लिफाफा फटा हुआ था. जानकारी के अभाव में पत्नी ने फटा लिफाफा में एटीएम कार्ड रिसीव कर लिया. नागेंद्र ने पुलिस को इस संबंध में भी जांच करने का आग्रह किया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है.