बोकारो: झारखंड बिहार के छात्र बड़ी संख्या में उच्च शिक्षा के लिए दूसरे प्रांतों में जाते हैं. छात्रों की इस मशक्कत को दूर करने व कैरियर के बारे में गाइड करने के लिए प्रभात खबर का दो दिवसीय एजुकेशन फेयर 2013 बुधवार से बोकारो सेक्टर चार स्थित होटल क्लासिक में लगाया जा रहा है. फेयर का उद्घाटन डीसी बोकारो अरवा राजकमल करेंगे.
एसपी बोकारो कुलदीप द्विवेदी बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे. अन्य अतिथियों में चिन्मय विद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक सिंह व डीएवी-4 के प्राचार्य अरुण कुमार अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे.
उद्घाटन समारोह सुबह 11 बजे से होगा. इसमें चास-बोकारो के बुद्धिजीवी व गण मान्य लोग शामिल होंगे. प्रभात खबर व रेडियो धूम (104 एफएम) द्वारा लगाये जा रहे इस फेयर में कोलकाता , दिल्ली, एनसीआर, पटना चेन्नई, बेंगलुरु , मंगलोर, जयपुर, देहरादून, भुवनेश्वर, पंजाब, रांची के शिक्षण संस्थान शामिल होंगे. मेले के दौरान देश के प्रतिष्ठित कॉलेजों में दाखिला लेने का मौका छात्रों को मिलेगा.
विद्यार्थियों को सौ से भी अधिक वोकेशनल, एकेडमिक व प्रोफेशनल कैरियर कोर्स के चयन का अवसर प्रदान किया जा रहा है. इसमें अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट व डिप्लोमा स्तर के कैरियर प्रोग्राम के बारे में विद्यार्थी जानकारी ले सकते हैं. साथ हीं कला, वाणिज्य, विज्ञान विषयों के लिए ऑन स्पॉट, काउंसेलिंग व एडमिशन ऑफर प्रदान किया जायेगा. मेले के दौरान आइटी, मैनेजमेंट, एडवरटाइजिंग ,जर्नलिज्म ,बीमा, बैंकिंग, फाइनांश,रिटेल, टेलीकॉम, ट्रेवल,एंड टूरिज्म, समेत कई नये कोर्स की जानकारी दी जायेगी. मेले में प्रवेश नि: शुल्क है. साथ ही विजिटर के लिए आकर्षक पुरस्कार भी है.