चंदनकियारी : झारखंड के बोकारो जिला में वेदंता कंपनी के प्लांट साइट में रविवार को भीषण आग लग गयी. छुट्टी का दिन होने की वजह से कोई हताहत नहीं हुआ. कंपनी का यह प्लांट सियालजोरी थाना क्षेत्र में स्थित है.
बताया जाता है कि आग की लपटें आसमान छू रही थी. पूरा आसमान काले धुएं के गुबार से भर गया. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरे प्लांट साइट में फैल गयी.
समाचार लिखे जाने तक जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है. इस आग की वजह से कंपनी को हुए नुकसान का आकलन करने के बाद ही बताया जा सकेगा.