बोकारो : पल्सर सवार दो बदमाशों ने शुक्रवार की शाम सेक्टर चार ए, आवास संख्या 4023 के निकट एक महिला की स्कूटी में धक्का मारकर उनका पर्स छीन लिया. यह घटना उक्त आवास में रहने वाली महिला बेबी सरकार के साथ हुई है. महिला के पर्स में 40 हजार रुपये नकद, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, दो एंड्रायड मोबाइल व दवा थी.
घटना की प्राथमिकी महिला के भाई अमित कुमार सरकार ने शनिवार को सेक्टर चार थाना में दर्ज करायी है. अमित के अनुसार, वह अपनी बहन के साथ दवा खरीदने स्कूटी से गये थे. दवा खरीद कर दोनों भाई-बहन स्कूटी से आवास के पास पहुंचे.
आवास के पास स्कूटी रूकते ही पल्सर बाइक पर सवार दो युवक पीछे से आये और स्कूटी में धक्का मार दिया. स्कूटी जब असंतुलित हुई तो बाइक पर पीछे बैठा युवक महिला के हाथ से पर्स छीन लिया. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों युवक काफी तेज गति से फरार हो गये. अमित के अनुसार, पल्सर बाइक पर रजिस्ट्रेशन नंबर (जेएच09एस-1905) अंकित था. पुलिस उक्त रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर बदमाशों की पहचान करने में जुट गयी है. यह बाइक किसी बुलेट पांडेय के नाम पर रजिस्टर्ड है.