चास : जिला शिक्षा अधीक्षक रेणुका तिग्गा ने सोमवार को नावाडीह मध्य विद्यालय के सहायक शिक्षक शमीम अहमद को एक छात्रा के साथ अभद्र व्यवहार करने के मामले में निलंबित कर दिया. निलंबन आदेश 16 फरवरी को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी नावाडीह के प्रतिवेदन रिपोर्ट के आधार पर किया गया है. निलंबित शिक्षक को फिलहाल प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी गोमिया कार्यालय में योगदान देने का निर्देश दिया गया है. कहा गया है कि प्रपत्र ‘क ’ अलग से निर्गत किया जायेगा.
गौरतलब हो कि 12 फरवरी को नावाडीह मध्य विद्यालय के उर्दू शिक्षक शमीम अहमद द्वारा छात्रा के साथ अभद्र व्यवहार किये जाने का मामला प्रकाश में आया था. इसको लेकर अभिभावक व ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया था. इस दौरान ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक की पिटाई भी की थी. हंगामा को देखते हुए स्थानीय मुखिया ललिता देवी, उपमुखिया सुनिता देवी व भाजपा नेता साधु महतो की ओर से पंचायती कर प्रधानाध्यापक व प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से कार्रवाई करने की मांग की गयी थी.