बोकारो: कागज पर पंचायत को अधिकार देने से कुछ नहीं होने वाला है. पंचायत प्रतिनिधि अपने अधिकार का सही उपयोग करें. आपको यह जानने की जरूरत है कि आपका अधिकार कहां है.
तब जाकर पंचायत का विकास संभव होगा. जिसे अधिकार मिला है, वे उसका सही से उपयोग नहीं कर पा रहे हैं. विभाग को जानकारी नहीं है. झारखंड की 4423 पंचायतें कंप्यूटराइज्ड की जायेगी.
इससे योजनाओं की सही जानकारी पंचायत प्रतिनिधियों को मिलेगी. यह बातें पंचायती राज व ग्रामीण विकास मंत्री केएन त्रिपाठी ने गुरुवार को सेक्टर दो स्थित कला केंद्र में पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कही. गुरुवार को कला केंद्र में जिले के पंचायत प्रतिनिधियों से पहचान पत्र वितरण कार्यक्रम में मंत्री श्री त्रिपाठी से मिलने पहुंचे.
जूनियर इंजीनियर की होगी नियुक्ति : कहा : पंचायत के विकास के लिए जूनियर इंजीनियर की नियुक्ति होगी. जूनियर इंजीनियर पंचायत प्रतिनिधियों को सही से विकास करने के लिए सहयोग करेंगे. इसके पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों ने अपने-अपने अनुभवों को सब के सामने रखा. बाराडीह मुखिया गया देवी, तातरी पंचायत की मुखिया अर्चना मिश्र व जिप सदस्य जवाहर महथा ने संयुक्त रूप से कहा : 32 साल बाद पंचायत को अधिकार मिला है. उसे सही से उपयोग कर पंचायत का विकास करे. पंचायत का विकास होने से सभी का विकास होगा. कार्यक्रम में मंत्री श्री त्रिपाठी ने पंचायत प्रतिनिधियों को पहचान पत्र सौंपा. संचालन बोकारो डीसी उमा शंकर सिंह ने किया. मौके पर जिप उपाध्यक्ष राधा नाथ सोरेन सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.