दो मोबाइल व 15 हजार नकद ले गये चोर, कई सामान झाड़ियों से बरामद
Advertisement
बाबा नगर : फर्नीचर गोदाम व घरों में चोरी
दो मोबाइल व 15 हजार नकद ले गये चोर, कई सामान झाड़ियों से बरामद चास : थाना क्षेत्र के वार्ड-27 स्थित बाबा नगर में बुधवार की देर रात एक साथ एक गोदाम व दो घरों में चोरी हो गयी. इसकी जानकारी लोगों को गुरुवार की सुबह हुई. चास पुलिस को इसकी जानकारी स्थानीय मनोज सिंह […]
चास : थाना क्षेत्र के वार्ड-27 स्थित बाबा नगर में बुधवार की देर रात एक साथ एक गोदाम व दो घरों में चोरी हो गयी. इसकी जानकारी लोगों को गुरुवार की सुबह हुई. चास पुलिस को इसकी जानकारी स्थानीय मनोज सिंह ने दी. पुलिस ने पहुंचकर चोरी का जायजा लिया. चोरों ने मां दुर्गा स्टील फर्निचर की गोदाम में बाउंड्री फांदकर प्रवेश किया और यहां से करीब 20 हजार रुपये के सामान, जिसमें एक पेटी ताला, बड़ा कैंची व एक होम थियेटर की चोरी की.
इसके बाद वहीं के टिंकू कुमार के घर के उपरी तल्ले से एक पंखा, एक गैस सिलिंडर व एक सिलाई मशीन की चोरी की. फिर राकेश कुमार के घर के उपरी तल्ले में ही राकेश के पैंट के पॉकेट में रखे 15 हजार रुपये व दो एंड्रायड मोबाइल ले भागे.
रात में दोनों घरों के ऊपरी तल्ले में कोई नहीं था. पुलिस ने बताया कि स्थानीय युवक आसपास के झाड़ियों में खोजबीन कर रहे थे. इसी दौरान छिपाये गये कुछ सामान बरामद हो गये हैं. चोरों ने 15 हजार नकद रुपये व दोनों मोबाइल अपने साथ रखकर बाकी सभी सामानों को झाड़ियों में छिपा दिया था. रात में चोरों के आने की आहट तक किसी को नहीं लगी. गोदाम संचालक मिथुन कुमार ने बताया कि वह अक्सर गोदाम को बंदकर अपने घर चले जाते हैं. पड़ोसी के सूचना देने पर वह गोदाम में पहुंचे तो चोरी होने की जानकारी मिली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement