डिवाइडर में लगी लाइट के खंभे से टकरायी कार
मृतक व जख्मी 10 वीं कक्षा के छात्र
बोकारो : सिटी थाना इलाके के बोकारो मॉल से पत्थरकट्टा चौक जाने वाली मुख्य सड़क पर शुक्रवार की सुबह हुई दुर्घटना में चिन्मय विद्यालय के दो छात्रों की मौत हो गयी. मृतक सेक्टर 8 डी आवास संख्या 1566 राय चौक निवासी अमन कुमार झा व वास्तु विहार चीरा चास अभिमन्यु सिंह हैं. साथ ही वास्तु विहार निवासी श्रेय चिराग, सेक्टर 2 निवासी ओम प्रयांशु गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
गंभीर स्थिति में इनका इलाज बीजीएच में चल रहा है. ओम की स्थिति खतरे से बाहर है. सभी 10वीं के छात्र हैं. इसके अलावा एक अन्य छात्र परिमल को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया.
कैसे हुई घटना : पांचों छात्र वैगन आर कार संख्या जेएच 01 एपी- 6154 से सेक्टर 4 सिटी सेंटर में स्थित कोचिंग करने के लिये आये थे. टीचर के नहीं आने पर सभी घूमने निकले, इसी दौरान दुर्घटना हुई.
आस-पास मौजूद लोगों ने बताया : कार की गति काफी तेज थी और डिवाइडर में लगे लाइट के खंभे से टकरा गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. पोल से टकराते ही कार के सभी गेट खुल गये व लड़के सड़क पर गिर गये पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया है.