बोकारो : सिटी सेंटर स्थित समरजीत मार्केट के पास पुलिस का नंबर प्लेट लगा कर आये उपद्रवी युवकों ने सरेआम एक छात्र को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. स्थानीय लोग जब तक कुछ समझ पाते उपद्रवी युवकों ने हमला कर छात्र को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. लहूलुहान छात्र को देख कर जब स्थानीय लोग दौड़े, तो हमलावर युवक पुलिस का नंबर प्लेट लगी बाइक पर बैठ कर भाग गये. यह घटना निशान कार कंपनी के शो-रूम के पास हुई है.
एक छात्र को बीच मार्केट में छह युवक दौड़ा-दौड़ा कर पीट रहे थे. जान बचाने के लिये छात्र इधर उधर भाग रहा था, लेकिन हमलावर युवक उसे छोड़ने को तैयार नहीं थे. इसी बीच दर्जनों लोगों की भीड़ भी जमा हो गयी. स्थानीय लोगों से अपने आप को घिरता देख कर सभी हमलावर बाइक पर बैठ कर फरार हो गये. हमलावर दो बाइक पर ट्रिपल लोड आये थे. घायल युवक को इलाज के लिये स्थानीय अस्पताल भेजा गया है.