बोकारो: धनबाद लोस सांसद पीएन सिंह ने सेक्टर वन स्थित आवासीय कार्यालय में सोमवार को जनता दरबार लगाया. उन्होंने दर्जनों लोगों से उनकी समस्याएं सुनी और समाधान का आश्वासन दिया. चास प्रखंड के कुमरदगा स्वास्थ्य उप केंद्र में काम रही एएनएम कंचन कुमारी ने अपनी समस्या सांसद के समक्ष रखी.
त्वरित कार्रवाई करते हुए सांसद ने बोकारो के सीएस को पत्र लिख कर कार्रवाई करने की बात कही. राजेंद्र नगर के निवासी ने सांसद से मिल कर वोटर लिस्ट की गड़बड़ी दूर कर अनुभाग बदलने की मांग की.
चास प्रखंड के वीरेंद्र मंडल, सुभाष कुमार सहित दर्जनों लोगों ने अपने बच्चों के 11 वीं कक्षा में नामांकन के लिए अपनी व्यथा बतायी. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष रोहित लाल सिंह, कृष्ण कुमार मुन्ना, घनश्याम सिंह, एके वर्मा, राजीव कंठ, बैजनाथ प्रसाद, शंकर रजक, विद्या सागर सिंह, अमोद सिंह, द्वारिका नाथ सिंह, विकास कुमार, कमलेश राय, जेके सिंह, आरएन ओझा, प्रदीप सिंह अंबुज, सत्येंद्र सिंह, अमित मिश्र, अशोक महथा, केदार महतो, बैजनाथ प्रसाद, बैजनाथ केवट, जितेंद्र केशरी आदि मौजूद थे.