12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिफेंस ग्रेड स्पेशल स्टील की बढ़ी हुई मांग को पूरा करेगा सेल : चेयरमैन

बोकारो : स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी ने शनिवार को राउरकेला इस्पात संयत्र का दौरा किया. राउरकेला इस्पात संयत्र को सामूहिक रूप से उनके उत्पादन के 60वें साल के लिए बधाई दी. उन्होंने राउरकेला संयत्र के स्पेशल प्लेट प्लांट (एसपीपी) की करीब 155 करोड़ रुपये की लागत से बनी […]

बोकारो : स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी ने शनिवार को राउरकेला इस्पात संयत्र का दौरा किया. राउरकेला इस्पात संयत्र को सामूहिक रूप से उनके उत्पादन के 60वें साल के लिए बधाई दी. उन्होंने राउरकेला संयत्र के स्पेशल प्लेट प्लांट (एसपीपी) की करीब 155 करोड़ रुपये की लागत से बनी अतिरिक्त हीट ट्रीटमेंट लाइन (एएचटीएल) का उद्घाटन किया.
संयंत्र की 30 लाख टन प्रतिवर्ष क्षमता की नयी हॉट स्ट्रिप मिल को अगले वित्त वर्ष की शुरुआत तक पूरा करने पर जोर दिया. श्री चौधरी ने कहा : स्पेशल प्लेट प्लांट की अतिरिक्त हीट ट्रीटमेंट लाइन से न केवल हीट ट्रीटमेंट क्षमता बढ़ेगी, बल्कि संयंत्र को विभिन्न आयामों के डिफेंस ग्रेड स्पेशल स्टील की बढ़ी हुई मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी.
देश की रक्षा व अनुसंधान कार्यक्रमों स्टील : राउरकेला स्पेशल प्लेट प्लांट यूनिट, स्पेशल स्टील प्लेट बनाने के क्षेत्र में अग्रणी है. देश की रक्षा व अनुसंधान कार्यक्रमों से जुडी आवश्यकताओं को पूरा कर रहा है. राउरकेला ने आइएनएस विक्रांत, आइएनएस कामोरटा आदि जैसी भारत की स्वदेशी रक्षा परियोजनाओं के लिए स्टील की आपूर्ति की है.
इसमें विभिन्न ग्रेड के हीट ट्रीटेड प्लेट के अनेक रेंज के उत्पाद प्रोफाइल का निर्माण किया जाता है. स्पेशल प्लेट प्लांट में स्पैड, जैकल, डीएमआर – 249 ए और बी, सेल डब्ल्यूआर – 400, एएसटीएम – 537 सीएल -2, डीएमआर -301 समेत विभिन्न ग्रेड प्लेटों को हीट ट्रीटमेंट दिया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें