बोकारो: नगर के सेक्टर एक बी की एक शिक्षिका से छेड़खानी, मारपीट व तेजाब फेंकने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने दो भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जेल जाने वाले अभियुक्तों में सेक्टर एक बी, आवास संख्या 428 निवासी अमर नाथ राम व शिवनाथ राम शामिल हैं.
घटना की प्राथमिकी शिक्षिका के पिता ने दर्ज करायी है. उक्त दोनों अभियुक्तों अलावा विश्वनाथ राम, कुसुम राज व अन्य को अभियुक्त बनाया गया है. शिक्षिका अभियुक्तों के आवास में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने जाती थी. छह माह तक ट्यूशन फी बकाया होने के कारण शिक्षिका ने पढ़ाना बंद कर दिया था.
इस कारण अभियुक्त अक्सर रास्ते में आने-जाने के दौरान शिक्षिका से छेड़खानी करते थे. गत छह जून को शिक्षिका घर से बाहर गयी, तो अभियुक्तों ने उसे रोक कर छेड़खानी की. विरोध करने पर मारपीट कर मोबाइल फोन व दो हजार रुपया नकद छीन लिया. किसी तरह अभियुक्तों कीचंगुल से छूट कर वह घर गयी. घटना की जानकारी परिजनों को दी. घटना की जानकारी पाकर शिक्षिका का भाई अभियुक्तों के पास शिकायत करने गया, तो मारपीट कर उसका हाथ तोड़ दिया. रविवार की रात सभी अभियुक्त शराब के नशे में धुत होकर शिक्षिका के घर मारपीट करने पहुंच गये. किसी तरह घर के अन्य सदस्यों ने दरवाजा बंद कर खुद को बचाया. स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी गयी. इसके बाद पुलिस ने छापामारी कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.