Advertisement
2021 तक घर-घर पाइप लाइन से पहुंचा दिया जायेगा पानी : बिरंची
चास : बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि बोकारो विधानसभा क्षेत्र के हर घर में वर्ष 2021 तक पेयजल आपूर्ति करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके तहत हैसाबातु पेयजलापूर्ति का काम शुरू हो गया है. शीघ्र ही रानीपोखर भातुआ व पुपुनकी राहरगोरा में पेयजल आपूर्ति पाइप लाइन से की जायेगी. इसके लिए […]
चास : बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि बोकारो विधानसभा क्षेत्र के हर घर में वर्ष 2021 तक पेयजल आपूर्ति करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके तहत हैसाबातु पेयजलापूर्ति का काम शुरू हो गया है. शीघ्र ही रानीपोखर भातुआ व पुपुनकी राहरगोरा में पेयजल आपूर्ति पाइप लाइन से की जायेगी. इसके लिए विभाग की ओर से निविदा निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
श्री नारायण ने गुरुवार को बंधुडीह आमडीहा में विधायक मद से निर्मित डीप बोरिंग और पाइप लाइन के उद्घाटन कार्यक्रम में यह बातें कही. उन्होंने कहा कि चास प्रखंड के दर्जनों गांवों में गरगा, दामोदर, इजरी व गवाई नदी से पाइपलाइन के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति जी जायेगी. इसका लाभ पिंड्राजोरा, काशिझरिया, गोपालपुर, उलगारा, भोंडरो, चाकुलिया, सतनपुर, सिजुआ, राधानगर, चैनपुर, सुनता, घटयाली पूर्वी व पश्चिमी, सोनाबाद, नारायणपुर, बनसिमली, नरकेरा, करहरिया, कटका, धरमपुरा, जरीडीह, कनारी, मानगो क्षेत्र के लोगों को देने के लिए विभागीय स्तर पर योजना बनायी जा रही है.
दूसरी ओर विधायक मद से चापाकल व डीप बोरिंग कर पेयजल समस्या को दूर करने का प्रयास भी किया जा रहा है. मौके पर भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष मृत्युंजय शर्मा, संतोष सिंह, 20 सूत्री सदस्य संजय त्यागी, माथुर मंडल, सनातन सिंह, राजकुमार महतो, संतोष महतो, हरीश सिंह, पवन ठाकुर, विनोद कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement