Advertisement
जो 1932 के खतियान की बात करेगा वही झारखंड में राज करेगा : जगरनाथ
चास : जोधाडीह मोड़ स्थित कुर्मी छात्रावास में रविवार को स्थानीय नीति पर झारखंड स्थानीय नीति समन्वय समिति की आरे से विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने कहा कि 1985 के आधार पर बनी दोषपूर्ण स्थानीय नीति के खिलाफ सभी लोगों को एक मंच पर आना होगा. जो 1932 के […]
चास : जोधाडीह मोड़ स्थित कुर्मी छात्रावास में रविवार को स्थानीय नीति पर झारखंड स्थानीय नीति समन्वय समिति की आरे से विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने कहा कि 1985 के आधार पर बनी दोषपूर्ण स्थानीय नीति के खिलाफ सभी लोगों को एक मंच पर आना होगा. जो 1932 के खतियान की बात करेगा, वही झारखंड में राज करेगा.
भाजपा झारखंडियों की पहचान मिटाने पर तुली है. भाषा, साहित्य, संस्कृति पर चोट कर रही है. स्थानीय नीति में कहीं भी भाषा व संस्कृति को संरक्षण देने का उल्लेख नहीं है. श्री महतो ने कहा कि आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो कहते हैं कि राज्य रूपी गाड़ी का चालक ठीक नहीं है. जब चालक ठीक नहीं है तो वह उस गाड़ी की सवारी क्यों कर रहे हैं. स्थानीय लोगों को चुनाव में हराना हमारी मानसिकता हो गयी है.
झारखंड की जनता के हित के लिए कभी पीछे नहीं हटेंगे. जब भी आंदोलन करना पड़ेगा, किया जायेगा. आने वाले चुनाव में स्थानीय नीति मुख्य मुद्दा होगा. इस मुद्दे को लेकर जनता में क्रांति लाने की जरूरत है. 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति बनायी जाये.
मुख्य अतिथि मासस के केंद्रीय अध्यक्ष आनंद महतो ने कहा कि सरकार स्थानीय नीति की परिभाषा गलत ढंग से पेश कर रही है. इससे मूल स्थानीय लोगों को किसी प्रकार का लाभ नहीं मिल रहा है. 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति बनाने की जरूरत है. मौके पर भोलानाथ महतो, सीताराम महतो, शांति भारत, कुमोद महतो, अरुण महतो, मुक्तेश्वर महतो, सोहित महतो, अश्विनी महतो, निरंजन महतो, गयाराम शर्मा, दिलीप ओझा, गोपाल महतो, राजेश महतो, दुर्गा महतो, लखेश्वर प्रसाद महतो, छोटेलाल महतो, भीम रजक, लालदेव महतो, काली पद रजवार, शक्ति पद बाउरी, साधुशरण महतो, देवीलाल महतो, महादेव शर्मा आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement