23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो में 48 घंटे में डायरिया से तीन की मौत, स्वास्थ्य विभाग रहा बेखबर

बोकारो : बोकारो सेक्टर नौ क्षेत्र के तीन लोगों की मौत 48 घंटे में डायरिया से हो गयी. स्ट्रीट संख्या 11 से 13 में डायरिया का कहर जारी है. दर्जनों लोग प्रभावित हैं. आठ मरीज निजी अस्पताल में भर्ती हैं. बुधवार को 50 वर्षीय नागो रजक और उसकी पुत्री छह वर्षीय खुशी कुमारी की मौत […]

बोकारो : बोकारो सेक्टर नौ क्षेत्र के तीन लोगों की मौत 48 घंटे में डायरिया से हो गयी. स्ट्रीट संख्या 11 से 13 में डायरिया का कहर जारी है. दर्जनों लोग प्रभावित हैं. आठ मरीज निजी अस्पताल में भर्ती हैं. बुधवार को 50 वर्षीय नागो रजक और उसकी पुत्री छह वर्षीय खुशी कुमारी की मौत हो गयी. वहीं, सोमवार को 52 वर्षीय राजेंद्र साव की भी मौत डायरिया की वजह से हुई.
इतना होने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग को इसकी खबर तक नहीं हुई. बुधवार को दो लोगों की मौत की जानकारी मिलने के बाद चास प्राथमिक केंद्र की टीम प्रभावित क्षेत्र में कैंप कर रही है.
गरीबी ने रोग को बनाया असहनीय : नागो रजक कपड़ा धुलाई का काम करते थे. आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वह सही तरीके से इलाज भी नहीं करा पाये. दो दिन से नागो व नागो की बेटी खुशी को दस्त व उल्टी हो रही थी. कहीं से पैसे की व्यवस्था कर कुछ दवाईयां ली थी. लेकिन, यह नाकाफी साबित हुई और और सुबह में खुशी की मौत हो गयी. इधर, नागो की तबीयत ज्यादा खराब होने पर स्थानीय लोगों ने बोकारो जेनरल अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
पुलिस ने बेटे को कराया निजी अस्पताल में एडमिट : नागो का 12 वर्षीय बेटा रोहित कुमार भी डायरिया से पीड़ित है. नागो की मौत के बाद स्थानीय पुलिस (हरला थाना) ने रोहित को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही स्वास्थ्य विभाग को मामले की जानकारी दी. इसके बाद विभाग हरकत में आया. क्षेत्र में मेडिकल टीम तैनात की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें