बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर फाइनांस के पद पर सेवा दे चुके अनिल कुमार चौधरी स्टील अॉथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन नियुक्त किये गये हैं. एसीसी (अप्वाॅइंमेंट कमेटी ऑफ कैबिनेट) ने शुक्रवार को इससे संबंधित प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है. श्री चौधरी 31 दिसंबर 2020 तक चेयरमैन बने रहेंगे. इससे पहले वह सेल के निदेशक (फाइनांस) पद पर सेवा दे चुके हैं.
श्री चौधरी की नियुक्ति से बोकारो स्टील संयंत्र के अधिकारियों-कर्मचारियों में हर्ष का माहौल है. अधिकारियों-कर्मचारियों की माने तो श्री चौधरी सेल को अच्छी तरह से समझते हैं. इससे कंपनी को फायदा होगा. श्री चौधरी सेल के नयी दिल्ली कॉरपोरेट ऑफिस में महाप्रबंधक पद पर प्रोन्नति पाने के बाद 15 अप्रैल 2011 में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर फाइनांस बनाये गये थे.
करीब चार माह कार्य करने के बाद उनका स्थानांतरण 31 अगस्त 2011 को नयी दिल्ली स्थित सेल कॉरपोरेट कार्यालय में हो गया, जहां प्रोन्नत के बाद वे सेल के निदेशक फाइनांस के पद पर सेवा दे रहे थे.