13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा मंत्री को संघ ने सौंपा ज्ञापन

बोकारो : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि मंडल बुधवार को बोकारो परिसदन में शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव से मुलाकात की. एक ज्ञापन सौंपा व सकारात्मक पहल की मांग की. प्रतिनिधि मंडल में प्रमंडलीय अध्यक्ष प्रभात कुमार, जिलाध्यक्ष राहू साहू, प्रदेश प्रवक्ता अनिल कुमार सिंह, जिला प्रवक्ता भानु प्रताप सिंह, केदार प्रसाद […]

बोकारो : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि मंडल बुधवार को बोकारो परिसदन में शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव से मुलाकात की. एक ज्ञापन सौंपा व सकारात्मक पहल की मांग की. प्रतिनिधि मंडल में प्रमंडलीय अध्यक्ष प्रभात कुमार, जिलाध्यक्ष राहू साहू, प्रदेश प्रवक्ता अनिल कुमार सिंह, जिला प्रवक्ता भानु प्रताप सिंह, केदार प्रसाद साहू, मनोरंजन सिंह, मनोज कुमार, कर्ण कुमार, रफिक अंसारी आदि शामिल थे.
अष्टयाम पूजा में पहुंची शिक्षा मंत्री
बोकारो. श्रीश्री अष्टयाम पूजा समिति की ओर से दुंदीबाद बाजार में बुधवार को अष्टयाम पूजा हुई. मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव, विशिष्ट अतिथि धनबाद सांसद पीएन सिंह व बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने पूजा-अर्चना कर पूजा की शुरुआत की. अतिथियों ने कहा : बाजार का सौंदर्यीकरण किया जायेगा. मौके पर अवधेश कुमार यादव, दिलीप कुमार गुप्ता, सर्वानंद सिंह, राजेश चौरसिया, कमलेश राय, उमेश शर्मा, प्रह्लाद वर्मा, मंजेश कुमार, त्रिलोकी सिंह, संजय त्यागी आदि थे.
सोनाटांड़ में मंत्री ने चलाया सफाई अभियान
बोकारो. भाजपा माराफारी मंडल के तत्वावधान में बुधवार को सोनाटांड में शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने बोकारो विधायक बिरंची नारायण के साथ सफाई अभियान चलाया. कार्यकर्ताओं व आमलोगों से स्वच्छता अभियान में लगातार हिस्सा लेने का आह्वान किया. मौके पर जलेश्वर साह, वैद्यनाथ प्रसाद, मुखिया रूपा देवी, शिवजी दुबे, संजय त्यागी, वीरभद्र प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें