बोकारो : राज्य के डीजीपी डीके पांडेय ने कहा कि बोकारो जिला में बहुत जल्द साइबर थाना खोला जायेगा. इसके लिए कार्रवाई की जा रही है. डीआइजी और एसपी को आदेश दिया गया है. साइबर थाना के लिए प्रशिक्षित पुलिसकर्मी व अधिकारी मुहैया कराये जायेंगे. एसपी के टेक्निकल सेल को भी और अधिक कारगर बनाने का काम किया जा रहा है. डीजीपी मंगलवार को देवघर से
Advertisement
बोकारो में जल्द खुलेगा साइबर थाना
बोकारो : राज्य के डीजीपी डीके पांडेय ने कहा कि बोकारो जिला में बहुत जल्द साइबर थाना खोला जायेगा. इसके लिए कार्रवाई की जा रही है. डीआइजी और एसपी को आदेश दिया गया है. साइबर थाना के लिए प्रशिक्षित पुलिसकर्मी व अधिकारी मुहैया कराये जायेंगे. एसपी के टेक्निकल सेल को भी और अधिक कारगर बनाने […]
रांची लौटने के दौरान बोकारो निवास में कुछ देर रुके थे. उन्हें यहां पुलिस बल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीजीपी श्री पांडेय ने कहा कि राज्य में फिलहाल नव प्रशिक्षित 6800 पुलिसकर्मी हैं. इनमें से बोकारो जिला को 220 प्रशिक्षित बल मुहैया कराया गया है. 26 नये दारोगा और 90 जमादार भी बोकारो पुलिस को दिये
गये हैं. बल की कमी को फिलहाल
दूर कर दिया गया है. यह अपराध नियंत्रण में कारगर होगा. इस दौरान कोयला क्षेत्र बोकारो के डीआइजी प्रभात कुमार, एसपी कार्तिक एस समेत जिले कई पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे.
बल बढ़ाने से ज्यादा प्रशिक्षित पुलिस कर्मियों का होना जरूरी
डीजीपी श्री पांडेय ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अपराध और उग्रवाद पर नियंत्रण के लिए पुलिस बल की संख्या बढ़ाने के बजाय पुलिस कर्मियों का प्रशिक्षित होना जरूरी है. अपराधी और उग्रवादी आधुनिक संसाधनों और तकनीक का प्रयोग कर रहे हैं. इसलिए पुलिस कर्मियों व अधिकारियों को आधुनिक बनाने के लिए सरकार उन्हें प्रशिक्षित कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement