11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहना बच्चों का अधिकार : डीसी

स्वच्छता पखवाड़ा का उद्घाटन बोकारो : डीसी मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने शनिवार को आजाद नगर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में एक से 15 सितंबर तक मनाये जाने वाले स्वच्छता पखवाड़ा का उद्घाटन किया. उन्होंने विद्यार्थियों को अंग्रेजी पढ़ायी और पौधा लगा कर स्वच्छता का संदेश दिया. कहा कि शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहना […]

स्वच्छता पखवाड़ा का उद्घाटन

बोकारो : डीसी मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने शनिवार को आजाद नगर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में एक से 15 सितंबर तक मनाये जाने वाले स्वच्छता पखवाड़ा का उद्घाटन किया. उन्होंने विद्यार्थियों को अंग्रेजी पढ़ायी और पौधा लगा कर स्वच्छता का संदेश दिया. कहा कि शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहना बच्चों का अधिकार है. इसके लिए सफाई जरूरी है. विद्यार्थी विद्यालय और अपने आसपास के परिसर को साफ रखें. स्वच्छता अभियान चलाएं. डीसी ने विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी और उनके साथ विद्यालय प्रांगण का जायजा लिया.
पांच दिन में मिलेगा अंग्रेजी विषय का शिक्षक : डीसी ने एमडीएम, किचन, शौचालय, पुस्तकालय, प्रयोगशाला व कक्षाओं का भ्रमण कर व्यवस्था की जानकारी ली. विद्यार्थियों ने बताया कि स्कूल में अंग्रेजी विषय के शिक्षक नहीं है. इस पर डीसी ने निर्देश दिया कि अगले पांच दिनों में अंग्रेजी विषय के शिक्षक को विद्यालय में बहाल करें. डीएसइ से कहा कि वैसे विद्यालयों की सूची बनाएं, जहां 500 से ज्यादा विद्यार्थियों की उपस्थिति है.
डीसी ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में सीएसआर के माध्यम से आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए कार्य किया जायेगा. विशेषकर शौचालय निर्माण, रंग-रोगन, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था तथा प्रतिभाशाली छात्रों को प्रोत्साहन इत्यादि की व्यवस्था की जायेगी. मौके पर डीइओ महिप कुमार सिंह, डीएसइ बीना कुमारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विकास कुमार हेंब्रम, बीइइओ हरेंद्र यादव व पुष्पा, प्राचार्य वीरेंद्र प्रसाद, शिक्षक शैलेंद्र कुमार, अजय प्रसाद गुप्ता, सूर्यनाथ सिंह, अशोक कुमार, हरेंद्र कुमार सिंह, मिनाक्षी कुमारी, निशा कुमारी, अनिता देवी, नोमीता कच्छप, अन्नपूर्णा मंडल आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें