13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इजरी नदी में नहाने गया किशोर डूबा

तीन बाइक से आठ दोस्तों के साथ गया था पवन चास/पिंड्राजोरा : चास मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मामरकुदर स्थित इजरी नदी में बुधवार को नहाने के दौरान चास मेनरोड हरि मंदिर के पास रहने वाले सुजीत दत्ता का पुत्र पवन दत्ता (15) डूब गया. पवन अपने आठ अन्य साथियों के साथ इजरी नदी में नहाने […]

तीन बाइक से आठ दोस्तों के साथ गया था पवन

चास/पिंड्राजोरा : चास मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मामरकुदर स्थित इजरी नदी में बुधवार को नहाने के दौरान चास मेनरोड हरि मंदिर के पास रहने वाले सुजीत दत्ता का पुत्र पवन दत्ता (15) डूब गया. पवन अपने आठ अन्य साथियों के साथ इजरी नदी में नहाने गया था. घटना दोपहर लगभग दो बजे की बतायी जा रही है. सभी तीन बाइक पर सवार होकर नदी में पहुंचे थे. सूचना मिलते ही चास मु थाना के इंस्पेक्टर अक्षय कुमार व चास सीओ वंदना सेजवलकर भी पहुंची.
इससे पूर्व स्थानीय युवकों ने नदी में ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. शाम सात बजे तक किशोर की खोजबीन की गयी. इस संबंध में सीओ श्रीमती सेजवलकर ने बताया कि गुरुवार को गोताखोरों को बुलाकर तलाश की जायेगी. बताया जाता है कि सभी किशोर प्रत्येक बुधवार को इजरी नदी में नहाने जाते थे. घटना की सूचना पाकर कांग्रेस नेता जवाहरलाल माहथा, मनोज राय, अमर स्वर्णकार, भाजपा के त्रिलोचन झा, आजसू पार्टी के प्रकाश शर्मा सहित काफी संख्या में आसपास के जनप्रतिनिधि व ग्रामीण पहुंचे.
माता-पिता का रो-रोकर है बुरा हाल
घटना की खबर सुनकर मां-पिता सुजीत दत्ता घटनास्थल पहुंचे. मां का रो-रोकर बुरा हाल था. वह-वह बार बेहोश हाे रही थी. दो संतानों में सुजीत छोटा था. उससे बड़ी एक बहन है. सुजीत दिहाड़ी मजदूरी करता हैं. पवन के दोस्तों से पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें