Advertisement
प्लांट की छाई से समतल होगा निगम क्षेत्र : डीसी
बोकारो : बीएसएल के ऐश (छाई) का उपयोग चास नगर निगम क्षेत्र के गड्ढो को भरने में किया जायेगा. यह बातें डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने कैंप दो स्थित कार्यालय में मंगलवार को बैठक में कही. श्री बरनवाल कक्ष में चास नगर निगम के मेयर व बीएसएल के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे. […]
बोकारो : बीएसएल के ऐश (छाई) का उपयोग चास नगर निगम क्षेत्र के गड्ढो को भरने में किया जायेगा. यह बातें डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने कैंप दो स्थित कार्यालय में मंगलवार को बैठक में कही. श्री बरनवाल कक्ष में चास नगर निगम के मेयर व बीएसएल के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे. डीसी निगम क्षेत्र के विभिन्न गहरे पत्थर खदानों व कचरा निष्पादन से संबंधित बैठक कर रहे थे.
कहा : चास के बसंत कुंज कुंज बिहार स्थित तालाबनुमा पत्थर खदान को भी बीएसएल के ऐश से भरा जायेगा. इसके बाद तालाब का सौंदर्यीकरण करते हुए पार्क का निर्माण कराया जायेगा. डीसी ने चास नगर निगम के कचरा निष्पादन मामले पर भी मेयर व बीएसएल के पदाधिकारी के साथ वार्ता की. कहा : बीएसएल के सेक्टर-11 के खुले क्षेत्र में कचरा के निष्पादन के लिए बीएसएल सेे अनुमति ली जायेगी. साथ ही ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की भी व्यवस्था की जायेगी.
उन्होंने तत्काल बियाडा क्षेत्र के विभिन्न गड्ढो में कचरा निष्पादन कर ऊपर से मिट्टी डालने का आदेश नगर निगम को दिया. मौके पर मेयर भोलू पासवाल, डिप्टी मेयर अविनाश कुमार, निदेशक डीआरडीए संदीप कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चास सतीश चंद्रा, कार्यपालक पदाधिकारी चास नगर निगम जेपी यादव सहित बीएसएल अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement