बोकारो: ऐश पौंड के प्रभावित विस्थापितों को नियोजन, मूलभूत सुविधा व अन्य मांगों को लेकर विस्थापित ऐश पौंड प्रभावित मोरचा ने सोमवार को ऐश पौंड में प्रदर्शन किया.
साथ ही ऐश पौंड में चल रहे काम काज को बंद कराया गया. प्रदर्शनकारी प्रबंधन नियोजन दो, नहीं तो होगा आंदोलन नारे लगा रहे थे. कार्यक्रम का नेतृत्व महिला मोरचा की अध्यक्ष अनीता सिंह ने किया.
बीएसएल का कोई पदाधिकारी ऐश पौंड नहीं पहुंचा, न ही मोरचा से संपर्क किया. इसलिए विस्थापित आक्रोशित हो गये. श्रीमती सिंह ने कहा : प्रबंधन हमारी मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं करता है, तो मोरचा तीन जून से ऐश पौंड का सारा काम काज अनिश्चित काल के लिए बंद करायेगा. मौके पर मीना सिंह, अन्नु त्रिपाठी, उपासी देवी, सुजाता देवी, सुनीता देवी, अजरुन रवानी, अरुण ठाकुर, निवारण महतो, जोगेश्वर रजवार, साहेब मांझी, दिनेश सिंह, सत्यदेव प्रसाद, मनोज सिंह, अनिल रजवार, अशोक रवानी, विमल रवानी, युधिष्ठिर, दशरथ सिंह, सुरेश हरि आदि उपस्थित थे.