बेरमो : झारखंड प्रदेश इंटक वर्किंग कमेटी (राजेंद्र गुट) की बैठक 19 अगस्त को रांची स्थित बीएनआर होटल में होगी. बैठक में झारखंड से करीब 400 प्रतिनिधियों के भाग लेने की संभावना है.
मुख्य रूप से झारखंड इंटक के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह, महासचिव राकेश्वर पांडेय एवं संतोष कुमार महतो, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र अंबष्ठ के अलावा ओपी लाल, मन्नान मल्लिक, डॉ सरफराज अहमद, रघुनाथ पांडेय, अजबलाल शर्मा, अराजपत्रित कर्मचारी संघ के अशोक कुमार सिंह, रणधीर सिंह, योगेश राय, नबूल हक के अलावा टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष व महासचिव हिस्सा लेंगे. मालूम हो कि 2019 में झारखंड इंटक का चुनाव होना है.
इससे पूर्व 2016 में झारखंड इंटक का चुनाव धनबाद में हुआ था. 25 फरवरी 2018 को झारखंड इंटक की वर्किंग कमेटी की बैठक जमशेदपुर में हुई थी. इसके बाद 19 अगस्त को रांची में बैठक होने जा रही है.
ददई गुट की बैठक भी रांची में होगी: दूसरी ओर दो सितंबर को झारखंड प्रदेश इंटक वर्किंग कमेटी (ददई गुट) की बैठक रांची में होगी, जिसमें प्रदीप कुमार बलमुचू, फुरकान अंसारी, नियेल तिर्की, रामेश्वर उरांव, एनजी अरुण सहित कई नेता शिरकत करेंगे. बताते चलें कि राजेंद्र व ददई गुट के बीच विलय के बाद फिर से विवाद गहरा गया है. लिहाजा, दोनों गुट शक्ति प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं.