11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएल की उत्पादन प्रक्रिया से अवगत हुए सेल के भावी सचिव

बोकारो : विनय कुमार-नामित सचिव, इस्पात मंत्रालय बुधवार को बोकारो पहुंचे. उनके साथ सेल के निदेशक-तकनीकी एचएन राय भी मौजूद थे. उनके बोकारो आगमन पर बीएसएल के सीइओ पवन कुमार सिंह ने अन्य वरीय अधिकारियों के साथ हवाई अड्डे पर स्वागत किया. संयंत्र भ्रमण के दौरान श्री कुमार ने सर्वप्रथम इस्पात भवन में बोकारो पावर […]

बोकारो : विनय कुमार-नामित सचिव, इस्पात मंत्रालय बुधवार को बोकारो पहुंचे. उनके साथ सेल के निदेशक-तकनीकी एचएन राय भी मौजूद थे. उनके बोकारो आगमन पर बीएसएल के सीइओ पवन कुमार सिंह ने अन्य वरीय अधिकारियों के साथ हवाई अड्डे पर स्वागत किया. संयंत्र भ्रमण के दौरान श्री कुमार ने सर्वप्रथम इस्पात भवन में बोकारो पावर सप्लाइ कंपनी (प्राइवेट) लिमिटेड के 2000 केडब्लूपी रूफ टॉप सोलर पीवी पावर परियोजना के अंतर्गत इस्पात भवन के लिए 366 केडब्लूपी रूफ टॉप सोलर पीवी पावर परियोजना का उद्घाटन किया.
उसके बाद उन्होंने इस्पात भवन स्थित मॉडल कक्ष में संयंत्र के ले-आउट का अवलोकन किया. श्री कुमार ने संयंत्र की प्रमुख इकाइयों कोक ओवेन, आरएमएच पी़, सिंटर प्लांट, ब्लास्ट फर्नेस, एसएमएस, सीसीडी, हॉट स्ट्रिप मिल व सीआरएम-3 का भ्रमण किया. संबंधित विभागों के अधिकारियों ने नामित सचिव- इस्पात मंत्रालय बिनय कुमार को विभागों की उत्पादन प्रक्रिया, उत्पादन क्षमता व अन्य पहलुओं से अवगत कराया. श्री कुमार की बोकारो निवास में बीएसएल के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक हुई.
एक प्रस्तुतीकरण के माध्यम से उन्हें संयंत्र की उत्पादन प्रक्रिया, पिछले वित्तीय वर्ष व 2018-19 में संयंत्र के निष्पादन व उपलब्धियां, बीएसएल में सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़ी सुविधाएं, सीएसआर के क्षेत्र में गतिविधियां आदि जानकारी दी गयी. श्री कुमार नौ अगस्त को बोकारो से विदा होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें