बोकारो : चास के गुजरात कॉलोनी स्थित ललन सिंह के मकान में बतौर किरायेदार रहने वाले वी मार्ट के कर्मचारी समीर नायक (43 वर्ष) ने आवास में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना रविवार की दोपहर की है. उक्त आवास को वी मार्ट प्रबंधक ने किराये पर लिया है. आवास में वी मार्ट में काम करने वाले आधा दर्जन कर्मचारी रहते हैं.
पुलिस के अनुसार रविवार की सुबह 10 बजे सभी कर्मचारी तैयार होकर ड्यूटी पर चले गये. समीर भी ड्यूटी जाने के लिए तैयार हुआ, लेकिन अचानक उसने अपना निर्णय बदल लिया. समीर ने कहा : उसकी तबीयत खराब है. दोपहर पौने बारह बजे के आस-पास वी मार्ट के कर्मचारियों के लिए खाना बनाने वाला कुक आवास में आया. काफी आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला. दरवाजा सटा हुआ था. हाथ लगाते ही दरवाजा खुल गया. कमरे के भीतर समीर फंदे के सहारे झूल रहा था. नीचे टेबल व कुरसी पड़ा था.
कुक ने घटना की सूचना वी मार्ट प्रबंधक को दी. घटना की सूचना पाकर वी मार्ट के सभी कर्मचारी पहुंचे. चास पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची. जांच के दौरान पता चला कि घटना के पहले समीर ने अपनी पत्नी से मोबाइल फोन पर बात किया था. मृतक ओड़िसा का रहने वाला था. उसकी पत्नी व बच्चे ओड़िसा में रहते हैं.