Advertisement
बोकारो पुलिस को मिले 34 नवनियुक्त दारोगा
बोकारो : बोकारो जिला पुलिस बल में नये पदाधिकारी के तौर पर 34 नवनियुक्त दारोगा की पोस्टिंग मुख्यालय से की गयी है. सरकार ने सिपाही पद से विभागीय परीक्षा देकर दारोगा बने 16 पुलिस अधिकारियों व जमादार पद से प्रोन्नति पाकर दारोगा बने 18 पुलिस अधिकारियों को बोकारो जिला में पोस्टिंग की है. कुल 34 […]
बोकारो : बोकारो जिला पुलिस बल में नये पदाधिकारी के तौर पर 34 नवनियुक्त दारोगा की पोस्टिंग मुख्यालय से की गयी है. सरकार ने सिपाही पद से विभागीय परीक्षा देकर दारोगा बने 16 पुलिस अधिकारियों व जमादार पद से प्रोन्नति पाकर दारोगा बने 18 पुलिस अधिकारियों को बोकारो जिला में पोस्टिंग की है. कुल 34 नये दारोगा की पोस्टिंग बोकारो में हो गयी है. प्रोन्नति पाये सभी जमादार बोकारो में ही पदस्थापित थे.
मुख्यालय ने बोकारो जिला के विभिन्न थाना व पुलिस लाइन में पदस्थापित 18 जमादार को दारोगा पद पर पदोन्नति देकर इसी जिला में ही पदस्थापित करने का आदेश दिया है. उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पूर्व बोकारो के विभिन्न थाना में पदस्थापित 17 दारोगा को प्रोन्नति देकर सरकार ने इंस्पेक्टर बना कर विभिन्न जिला में पोस्टिंग किया था. इसके बाद पुन: बोकारो जिला के ही 18 जमादार को पोस्टिंग देकर इसी जिला में दारोगा बना दिया गया.
बोकारो के इन जमादारों को मिली प्रोन्नति : राम बालक सिंह, चंद्रभूषण प्रसाद सिंह, युधिष्ठिर महतो, अंजनी कुमार तिवारी, वीणा सिन्हा, राम बिहारी सिंह, देवसाय भगत, मुक्तेश्वर पांडेय, रामजी साह, बृजनंदन सिंह, मो. इल्ताफ, शिव पूजन शर्मा, हरेंद्र सिंह, रवींद्र प्रसाद सिंह, मधुसूदन सिंह, मदन मुरारी पाठक, सुधीर कुमार सिंह, तारकेश्वर सिंह.
सिपाही से दारोगा बने पदाधिकारियों का एसपी ने लिया साक्षात्कार
बोकारो : विभागीय परीक्षा पास कर सिपाही से दारोगा बने 16 पुलिस पदाधिकारियों का एसपी कार्तिक एस ने रविवार को साक्षात्कार लिया. आयोजन कैंप दो स्थित एसपी कार्यालय में किया गया था. साक्षात्कार लेने के लिए एसपी ने पुलिस अधिकारियों की एक टीम गठित की थी. टीम में एसपी के अलावा सिटी डीएसपी अजय कुमार, चास एसडीपीओ महेश कुमार सिंह, सीसीआर डीएसपी रजत माणिक बाखला, मुख्यालय डीएसपी पूनम मिंज, पुलिस लाइन के मेजर श्याम बिहारी सिंह, बालीडीह थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी कमल किशोर व चास थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय शामिल थे.
टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों ने एक-एक कर नये दारोगा से सवाल पूछा और उन्हें अंक प्रदान किया. उक्त सभी 16 दारोगा को कुछ दिनों पूर्व मुख्यालय द्वारा बोकारो जिला में पोस्टिंग की गयी है. एसपी ने बताया कि फिलहाल उक्त सभी दारोगा पुलिस लाइन में पदस्थापित हैं. साक्षात्कार का मुख्य मकसद सभी नये दारोगा के टैलेंट की जांच करना था. अंक के आधार पर ही कुछ दिनों में उनकी पोस्टिंग की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement