10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो में छात्र की मौत

बोकारोः बोकारो के कसमार प्रखंड स्थित मायापुर भुचुंगडीह निवासी मटुकधारी महतो की पुत्री संगीता कुमारी (13) की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गयी. संगीता कुमारी व उसकी बहन सुबह शौच के लिए बाहर निकली थी. इसी दौरान तेज आंधी व तूफान से बचने के लिए दोनों आम के पेड़ के नीचे जाकर […]

बोकारोः बोकारो के कसमार प्रखंड स्थित मायापुर भुचुंगडीह निवासी मटुकधारी महतो की पुत्री संगीता कुमारी (13) की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गयी. संगीता कुमारी व उसकी बहन सुबह शौच के लिए बाहर निकली थी. इसी दौरान तेज आंधी व तूफान से बचने के लिए दोनों आम के पेड़ के नीचे जाकर खड़ी हो गयीं. इस बीच वज्रपात हुआ. आनन-फानन में संगीता को कसमार अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

चाकुलिया में किसान की मौत : आंधी , बारिश और वज्रपात में चाकुलिया (जमशेदपुर) की कालियाम पंचायत के धाधिका गांव में नील रतन पाल (43) की मौत हो गयी. अपने खेत में हल जोत रहा था, तभी तेज आंधी के बाद बारिश शुरू हो गयी. वज्रपात में वह बुरी तरह घायल हो गया. बाद में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

चतरा में एक ही परिवार के चार मरे

चतरा जिले के सदर प्रखंड के अकौना गांव में आम के पेड़ के नीचे मचान बना कर सो रहे एक ही परिवार के विजय यादव (42), उसकी बेटी जमुंती कुमारी (12), तिलेश्वरी कुमारी (10) और बेटा त्रिपाल कुमार (8) की मौत हो गयी. तेज आंधी में पेड़ गिर गया और सभी नीचे दब गये. ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद करीब दो घंटे बाद पेड़ काट कर हटाया गया़ फिर मचान के नीचे दबे शवों को निकाला जा सका. जिस समय घटना घटी विजय की पत्नी मोहनी देवी बगल के खलिहान में जानवर खोल रही थी. डीडीसी मयूख ने कहा कि मृतकों के परिजनों को आपदा प्रबंधन से डेढ़-डेढ़ लाख मुआवजे की राशि दी जायेगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें