13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड एकेडमिक ओपन बोर्ड के आवासीय कार्यालय में छापेमारी

चास : थाना क्षेत्र के भोजपुर कॉलोनी में संचालित झारखंड एकेडमिक ओपन बोर्ड के आवासीय कार्यालय में शनिवार को चास एसडीएम सतीश चंद्रा व डीइओ महिप कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. इस दौरान संस्था के संचालक सुनील कुमार नहीं मिले. उक्त कार्यालय से विद्यार्थियों के एडमिशन फार्म, सर्टिफिकेट समेत अन्य कागजात बरामद […]

चास : थाना क्षेत्र के भोजपुर कॉलोनी में संचालित झारखंड एकेडमिक ओपन बोर्ड के आवासीय कार्यालय में शनिवार को चास एसडीएम सतीश चंद्रा व डीइओ महिप कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. इस दौरान संस्था के संचालक सुनील कुमार नहीं मिले. उक्त कार्यालय से विद्यार्थियों के एडमिशन फार्म, सर्टिफिकेट समेत अन्य कागजात बरामद किये गये है. संचालक सुनील कुमार के बड़े भाई, उसकी पत्नी, दो बच्चे जो अपने को बोर्ड के कर्मी बता रहे थे मौजूद थे.
अधिकारियों ने संचालक के बारे में पूछा तो बोकारो से बाहर रहने की बात बतायी गयी. साईं बाबा के नाम से बनाया गया सर्टिफिकेट भी बरामद किया गया है. एसडीएम श्री चंद्रा ने बताया कि पूछताछ व मिले कागजातों के मुताबिक यह बोर्ड वर्ष 2014 से यहां संचालित है. सभी कागजातों की जांच करने, विद्यार्थियों व संचालक से पूछताछ करने के बाद ही खुलकर मामला सामने आ पायेगा. एसडीएम सतीश चंद्रा ने बताया कि उक्त बोर्ड खुद ही परीक्षा लेकर सर्टिफिकेट जारी कर विद्यार्थियों को दिया करता था.
इस मामले की जांच कर आगे की करवाई की जायेगी. श्री सिंह ने कहा कि इस तरह का कोई बोर्ड राज्य में संचालित नहीं है. राज्य सरकार की ओर से इस तरह के किसी भी बोर्ड को मान्यता नहीं दी गयी है. प्रथम दृष्टया यह बोर्ड फर्जी प्रतीत होता है. इसकी जांच कर विधिसम्मत आगे की कार्रवाई की जायेगी.
तीन कमरों में संचालित है बोर्ड का कार्यालय
भोजपुर कॉलोनी के एक तल्ले मकान में मात्र तीन कमरों में झारखंड एकेडमिक ओपन बोर्ड का कार्यालय संचालित किया जा रहा था. वर्ष 2014 से ही यहां विद्यार्थियों को इंटर व डिग्री का फार्म भरवाया जाता था और परीक्षा भी यहीं ली जाती थी. यहां तक कि बोर्ड के संचालक खुद ही प्रश्न पत्र बनाकर परीक्षा लेते थे. जांच के बाद यह ही कुछ पता चल पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें