10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जर्जर पुल का कायाकल्प नहीं, हादसे की आशंका

मधुपुर : शहर के मीना बाजार से सिंचाई कॉलोनी के बीच करीब छह दशक पुराना पुल किसी भी समय गिर सकता है. पुल के पिलर में दरार होने की सूचना ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन को दी है. लेकिन इस दिशा में अब तक कोई पहल नहीं की गयी है. इस पुल से चार पहिया […]

मधुपुर : शहर के मीना बाजार से सिंचाई कॉलोनी के बीच करीब छह दशक पुराना पुल किसी भी समय गिर सकता है. पुल के पिलर में दरार होने की सूचना ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन को दी है. लेकिन इस दिशा में अब तक कोई पहल नहीं की गयी है. इस पुल से चार पहिया वाहन के आगमन से पुल कांपने लगता है. इससे आसपास के लोग अनहोनी की आशंका को लेकर सहमे रहते हैं. लोगों का कहना है कि मधुपुर शहर को जोड़ने वाला यह एकमात्र रास्ता है.
हजारों लोग व सैकड़ों वाहनों का प्रतिदिन आना-जाना रहता है. लोग जान को जोखिम में डाल कर पुल से आने-जाने को विवश हैं. इस पुल से सिंचाई कॉलोनी के अभियंता व कर्मचारी का प्रतिदिन आना-जाना रहता है. जर्जर पुल से दर्जनों स्कूल वाहन भी रोजाना गुजरते हैं. लेकिन अधिकारियों का कोई ध्यान इस ओर नहीं है. लोगों का कहना है कि जर्जर पुल को लेकर कई बार प्रशासन को लिखित जानकारी दी गयी है. सिंचाई विभाग के अभियंताओं को भी मामले से अवगत कराया गया है. लेकिन सिर्फ आश्वासन मिला है. स्थानीय लोगों ने जर्जर पुल का पुनर्निर्माण कराने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें