Advertisement
सेक्टरों में व्यवस्था दुरुस्त की जाए
बोकारो : बोकारो जिला महिला कांग्रेस कमेटी की ओर से मंगलवार को सेक्टर चार नगर सेवा भवन के समक्ष धरना- प्रदर्शन किया गया. अध्यक्षता कर रही जिलाध्यक्ष रीता सिंह ने कहा कि बोकारो प्रबंधन पहले की तरह सेक्टर वासियों को व्यवस्था का लाभ नहीं दे रहा है. पहले की तरह बिजली, पानी, सड़क व अनुरक्षण […]
बोकारो : बोकारो जिला महिला कांग्रेस कमेटी की ओर से मंगलवार को सेक्टर चार नगर सेवा भवन के समक्ष धरना- प्रदर्शन किया गया. अध्यक्षता कर रही जिलाध्यक्ष रीता सिंह ने कहा कि बोकारो प्रबंधन पहले की तरह सेक्टर वासियों को व्यवस्था का लाभ नहीं दे रहा है. पहले की तरह बिजली, पानी, सड़क व अनुरक्षण की व्यवस्था शुरू होनी चाहिए.
नगर प्रशासन विभाग को अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाना चाहिए. नियमित रूप से बिजली नहीं रहने से कामकाज और बच्चों की पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है. प्रबंधन को बोकारो जेनरल अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था को भी दुरुस्त करने की जरूरत है. आठ दिनों के अंदर व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गयी तो महिला कांग्रेस की ओर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की जायेगी. मौके पर दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थीं.
मात्र 300 की सूची निकालना है धोखेबाजी : झारखंड नवनिर्माण सेना के प्रमुख गुलाब चंद्र ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बीएसएल प्रबंधन द्वारा ली गयी अप्रेटिंस की लिखित परीक्षा में 7249 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. परीक्षा के बाद तीन साल अप्रेटिंस की प्रक्रिया पूरा करने में लग गये. इसके बाद भी मात्र 300 की सूची प्रशिक्षण के लिए निकाला जाना विस्थापितों के साथ धोखेबाजी है.
सेक्टर चार जी में काटे गये सैकड़ों अवैध विद्युत कनेक्शन
बीएसएल सुरक्षा विभाग की टीम ने अवैध विद्युत कनेक्शन के खिलाफ मंगलवार को सेक्टर चार जी में अभियान चलाया. इस दौरान सेक्टर चार जी मोड़ के आस-पास बिजली पोल में टोका फंसा कर लिये गये सैकड़ों अवैध कनेक्शन काटे गये. सेक्टर चार जी मोड़ के फुटपाथ पर स्थापित लगभग 50-60 दुकानों का भी अवैध कनेक्शन काटा गया. इस अभियान की अगुआई जिला प्रशासन के कार्यपालक दंडाधिकारी विजय राजेश बारला कर रहे थे.
अभियान में बीएसएल सुरक्षा विभाग की टीम के अलावा बीएसएल बिजली विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और सेक्टर चार थाना पुलिस शामिल थे. एक दर्जन वाहनों से सुरक्षा विभाग की टीम मंगलवार को साढ़े तीन बजे सेक्टर चार जी मोड़ पहुंची. यहां आस-पास के लगभग 500 झोंपड़ियों का अवैध कनेक्शन काट कर सैकड़ों मीटर तार जब्त कर लिया गया. इसके बाद टीम सेक्टर चार जी मोड़ के निकट दर्जनों फुटपाथ दुकानों में लिये गये अवैध कनेक्शन काट कर बिजली का तार व केबल जब्त कर लिया.
सुरक्षा विभाग की टीम ने अवैध विद्युत कनेक्शन लेने वाले दुकान संचालक का नाम व पता डायरी में कानूनी कार्रवाई के लिए दर्ज किया है. सुरक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार, बीएसएल के बिजली पोल से अवैध कनेक्शन लेने वाले लोगों को अंतिम मौका दिया जा रहा है. अवैध कनेक्शन हटाने के बाद भी दोबारा किसी ने टोका फंसा कर विद्युत कनेक्शन लिया तो उसके खिलाफ थाना में एफआइआर दर्ज करा कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement