13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पकौड़ी बेचने वाली चंदनकियारी की महिला से बात करेंगे पीएम

बोकारो : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकारी योजना के लाभुकों से बात कर फीडबैक ले रहे हैं. इसी क्रम में नौ जुलाई को सखी मंडल से जुड़ी महिलाओं से बात करेंगे. बोकारो के चंदनकियारी प्रखंड की बांसतोड़ा पंचायत के बांसतोड़ा गांव की सावित्री देवी से बात कर स्वावलंबन के क्षेत्र में सफलता की बात करेंगे. सावित्री […]

बोकारो : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकारी योजना के लाभुकों से बात कर फीडबैक ले रहे हैं. इसी क्रम में नौ जुलाई को सखी मंडल से जुड़ी महिलाओं से बात करेंगे. बोकारो के चंदनकियारी प्रखंड की बांसतोड़ा पंचायत के बांसतोड़ा गांव की सावित्री देवी से बात कर स्वावलंबन के क्षेत्र में सफलता की बात करेंगे. सावित्री देवी स्थानीय बाजार में ठेला लगाकर पकौड़ा बेचती है.
सावित्री दो साल से दुकान लगा कर परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने में सहयोग कर रही हैं. वह झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) की सखी मंडल से जुड़ी हैं. दो साल पहले उन्होंने सखी मंडल से कर्ज लेकर कारोबार शुरू किया था. सावित्री देवी के अलावा जेएसएलपीएस से जुड़ी तीन अन्य महिला भी प्रधानमंत्री से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात करेगी.
जरीडीह प्रखंड स्थित कमलापुर गांव की रानी मिस्त्री जयंती देवी, चातमटांड़ (अराजु पंचायत) की रानी मिस्त्री गुड़िया देवी व कसमार प्रखंड के मुंगो गांव (बगदा पंचायत) की प्रिंटिंग का काम करने वाली वसुंधरा देवी भी प्रधानमंत्री से बात करेंगी. वार्ता कैंप दो स्थित एनआइसी केंद्र में होगी. वार्ता प्लेटफाॅर्म के लिए सभी को व्यक्तित्व विकास कराया जा रहा है. वार्ता के दौरान जेएसएलपीएस से जुड़ी सखी मंडल के 13 अन्य महिला भी उपस्थित रहेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें