पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र की नयी हाइ-वे पर स्थित चौरा बस्ती मोड़ के पास सोमवार की सुबह सात बजे हुई दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि नौ लाेग जख्मी हो गये. इसमें से पांच की स्थिति गंभीर है. ये सभी लोग अलकुशा में रविवार की शाम को वज्रपात से चार किशोरों की मौत के बाद उनकी मय्यत में शामिल होने के लिए ऑटो पर सवार होकर जाला से अलकुशा जा रहे थे.
चौरा बस्ती के पास ऑटो को बोकारो की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. ऑटो में सवार ताजमूल साह (24) की मौत इलाज के दौरान मुस्कान अस्पताल में हो गयी. वहीं गंभीर रूप से घायल ऑटो चालक आरिफ साह (27), हसन साह (10), जमिला बीबी (55), कलीम (50) का इलाज जोधाडीह मोड़ स्थित नीलम नर्सिंग होम में चल रहा है. इसके अलावा गंभीर रूप से घायल मेहरून बीबी (38) का इलाज मुस्कान अस्पताल में चल रहा है. सभी पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के जाला गांव के निवासी हैं. घटना के बाद ट्रक का चालक व खलासी मौके से फरार हो गया.