13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निजी गार्ड की हत्या कर शव झाड़ी में फेंका

शव के पास झाड़ी में पड़ी थे बाइक और मोबाइल घटनास्थल से नाला के पास जाकर रुक गया डॉग स्क्वड आश्रित को नियोजन व मुआवजा देने की मांग प्रबंधन से वार्ता जारी बोकारो थर्मल : बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत अरमो गंझू टोला निवासी मोहन गंझू (35 वर्ष) की गुरुवार की रात अपराधियों ने पत्थर […]

शव के पास झाड़ी में पड़ी थे बाइक और मोबाइल

घटनास्थल से नाला के पास जाकर रुक गया डॉग स्क्वड
आश्रित को नियोजन व मुआवजा देने की मांग
प्रबंधन से वार्ता जारी
बोकारो थर्मल : बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत अरमो गंझू टोला निवासी मोहन गंझू (35 वर्ष) की गुरुवार की रात अपराधियों ने पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी. मोहन सीसीएल कथारा एरिया की गोविंदपुर फेज दो परियोजना के जीरो प्वाइंट में निजी सुरक्षा गार्ड था. उसका शव परियोजना की खुली खदान के समीप जंगल में मिला. उसकी हीरो ग्लैमर बाइक (जेएच 09 एए-3951) और मोबाइल समीप झाड़ी में फेंका हुआ मिला. हत्यारों ने मोहन की हत्या के बाद शव को घसीट कर झाड़ियों में फेंक दिया.
घटनास्थल से झाड़ी तक शव को घसीटने व खून के धब्बे मिले हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद सुबह अरमो पंचायत के मुखिया मनिराम मांझी, मल्लू यादव, सुरेश यादव, गोविंद मांझी सहित काफी संख्या में ग्रामीण और मृतक के परिजन घटना स्थल पहुंचे. बोकारो थर्मल थानेदार सह इंस्पेक्टर परमेश्वर लेयांगी को घटना की सूचना दी.
इधर, बोकारो से मंगाया गया स्कायड डॉग ने घटनास्थल का मुआयना किया लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. डॉग घटनास्थल से बगल के एक नाला के पास जाकर रुक गया. इधर, अरमो के ग्रामीणों ने मुखिया मनिराम मांझी के नेतृत्व में मोहन के शव को जीरो प्वाइंट स्थित प्रबंधन के कार्यालय के समीप ले जाकर रख दिया है. ग्रामीण मृतक के आश्रित को नियोजन व मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. सूचना पाकर जिप सदस्य भरत यादव, सुरेंद्र राज, इंटक नेता विकास सिंह भी पहुंचे और मांगों को लेकर पीओ विनोद कुमार से वार्ता कर रहे थे. खबर लिखे जाने तक वार्ता जारी था.
जीरो प्वाइंट में थी नाइट ड्यूटी : घटना के संबंध में निजी गार्ड निर्मल गंझू ने बताया कि गुरुवार की रात जीरो प्वाइंट में प्राइवेट गार्ड मोहन गंझू के अलावा शिवलाल गंझू की नाइट ड्यूटी थी. गंझू टोला से ड्यूटी निकलते समय मैंने मोहन को फोन किया तो उसने कहा कि वह ड्यूटी निकल जाये, वह पीछे से आ रहा है. रात 11 बजे तक जब मोहन जीरो प्वाइंट ड्यूटी में नहीं पहुंचा तो निर्मल ने मोहन के मोबाइल पर कॉल किया. उसके मोबाइल पर लगातार रिंग हो रहा था, लेकिन कोई कॉल रिसीव नहीं कर रहा था. निर्मल सुबह ड्यूटी से घर चला गया. सुबह उस रास्ते से आने जाने वाले लोगों ने मोहन का शव देखा और परिजनों को सूचना दी.
मौखिक आदेश पर कर रहा था काम :
अरमो के ग्रामीणों व निजी सुरक्षा गार्ड निर्मल गंझू ने बताया कि 12 निजी सुरक्षा गार्ड सीसीएल कथारा जीएम, स्वांग-गोविंदपुर पीओ अौर सुरक्षा इंचार्ज हसमुद्दीन के मौखिक आदेश पर चार जून से ड्यूटी कर रहे हैं. सुरक्षा इंचार्ज ने निजी गार्डों को वेतन दिलवाने की बात कही थी. इस संबंध में फेज दो के पीओ विनोद कुमार ने कहा कि मौखिक आदेश पर कोई सुरक्षा गार्ड नहीं रखा है. पीओ ने कहा कि एक सप्ताह पूर्व रात में चोरों ने सुरक्षा गार्ड भगवान राम की पिटाई कर सिर फोड़ दिया था. फिलहाल उसका इलाज रिम्स, रांची में चल रहा है.
ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर परियोजना का काम बंद करवाया
निजी सुरक्षा गार्ड मोहन गंझू की हत्या के बाद अरमो के ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर परियोजना में कोयला उत्पादन और ट्रांसपोर्टिंग ठप करवा दिया है. पीओ ने कहा कि लोगों ने काम बंद करवा दिया है.
सुनियोजित तरीके से की गयी गार्ड की हत्या : विधायक
निजी गार्ड की हत्या की सूचना के बाद सुबह डुमरी विधायक जगरनाथ महतो घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों व मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी ली. विधायक श्री महतो ने कहा : निजी सुरक्षा गार्ड मोहन की हत्या सुनियोजित तरीके से की गयी है़ उन्होंने कहा कि सीसीएल मौखिक आदेश पर निजी सुरक्षा कर्मियों को काम पर रखता है और किसी तरह की घटना या दुघर्टना होने पर पल्ला झाड़ लेता है. मृतक गार्ड के परिजनों को मुआवजा मिलना चाहिए़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें