14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोगियों को नि:शुल्क मिलेंगी 60 दवाएं

बोकारो: कैंप दो स्थित सदर अस्पताल धीरे-धीरे लोगों के लिए सुलभ बनता जा रहा है. अस्पताल में 60 प्रकार की दवाएं उपलब्ध हो गयी हैं, जो आम लोगों को नि:शुल्क हासिल होंगे. ये दवाएं बोकारो के विभिन्न सरकारी अस्पतालों से मंगायी गयी हैं. जिन अस्पतालों में अधिक दवाएं थीं, उनसे सिविल सजर्न व सदर उपाधीक्षक […]

बोकारो: कैंप दो स्थित सदर अस्पताल धीरे-धीरे लोगों के लिए सुलभ बनता जा रहा है. अस्पताल में 60 प्रकार की दवाएं उपलब्ध हो गयी हैं, जो आम लोगों को नि:शुल्क हासिल होंगे.

ये दवाएं बोकारो के विभिन्न सरकारी अस्पतालों से मंगायी गयी हैं. जिन अस्पतालों में अधिक दवाएं थीं, उनसे सिविल सजर्न व सदर उपाधीक्षक ने निवेदन किया था. लगभग सभी एमओ आइसी (प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी) ने इसे स्वीकार कर लिया है. दवाओं के लिए कुछ फंड उपायुक्त ने भी दिया है. अभी मुख्यालय से दवाओं की खेप आनी बाकी है. इसके अलावा अस्पताल में इमरजेंसी सेवा के लिए अलग से दवाएं रखी गयी है.

स्लाइन अभी उपलब्ध नहीं

अस्पताल में सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं, लेकिन स्लाइन नहीं होने की वजह से आम लोगों को इलाज के लिए भरती नहीं किया जा रहा है. उपायुक्त उमाशंकर सिंह से सदर उपाधीक्षक ने स्लाइन की मांग की है. जल्द ही, स्लाइन भी उपलब्ध हो जायेगी. इसके साथ आम लोग इलाज के लिए भरती हो सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें