Advertisement
डायन प्रथा समाज के लिए अभिशाप : सांसद
बोकारो : पोषण का संदेश देने और डायन प्रथा के खिलाफ आम लोगों को जागरूक करने के लिए प्रशासन की ओर से मंगलवार को जागरूकता रथ रवाना किया गया. यह रथ जिला के सुदूरवर्ती क्षेत्राें में जाकर लोगों को जागरूकता करेगा. गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय और उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने संयुक्त रूप से […]
बोकारो : पोषण का संदेश देने और डायन प्रथा के खिलाफ आम लोगों को जागरूक करने के लिए प्रशासन की ओर से मंगलवार को जागरूकता रथ रवाना किया गया. यह रथ जिला के सुदूरवर्ती क्षेत्राें में जाकर लोगों को जागरूकता करेगा. गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय और उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने संयुक्त रूप से समाहरणालय परिसर में हरी झंडी दिखा कर रथ को रवाना किया.
सांसद ने कहा कि डायन प्रथा समाज के लिए अभिशाप है, जिसका मुख्य कारण शिक्षा के अभाव है. अंधविश्वास के कारण डायन का आरोप लगा कर मां- बहनों को प्रताड़ित किया जाता है. यह मानवता को शर्मसार करती है. उपायुक्त ने कहा कि डायन का आरोप लगाकर किसी को प्रताड़ित करना सामाजिक अपराध तो है ही, कानूनन जुर्म भी है. डायन प्रथा प्रतिषेध अधिनियम, 2001 में दंड का प्रावधान है. मौके पर उप विकास आयुक्त रवि रंजन मिश्रा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुमन गुप्ता सहित सभी प्रखंडों के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी और समाहरणालय के कर्मी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement