13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उप निदेशक बार-बार मिलने के लिए कहते हैं साहब!

उद्योग सचिव व जियाडा के निदेशक को लिखा है पत्र बोकारो : धनबाद के कांड्रा इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित इंडियन रबर इंडस्ट्रीज के मालिक शोभा शाहा ने जियाडा के उप निदेशक मनोज जायसवाल के विरुद्ध संगीन आरोप लगाते हुए जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक व उद्योग सचिव सुनील वर्णवाल को आवेदन दिया है. उन्होंने उप निदेशक […]

उद्योग सचिव व जियाडा के निदेशक को लिखा है पत्र

बोकारो : धनबाद के कांड्रा इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित इंडियन रबर इंडस्ट्रीज के मालिक शोभा शाहा ने जियाडा के उप निदेशक मनोज जायसवाल के विरुद्ध संगीन आरोप लगाते हुए जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक व उद्योग सचिव सुनील वर्णवाल को आवेदन दिया है. उन्होंने उप निदेशक पर गलत सूचना देकर वरीय अधिकारी को अंधकार में रखने की बात कही है. साथ ही कहा है कि उप निदेशक अपने आदमी भेजकर बार-बार मिलने की बात कहते है. इससे इनकी वास्तविक मंशा स्पष्ट हो रही है.
क्या है आरोप : इंडियन रबर इंडस्ट्रीज के शोभा शाहा ने पत्र के जरिये क्षेत्रीय निदेशक को बताया है कि कुछ दिन पहले आदित्य चौधरी नाम का शख्स जो अपने आप को इज ऑफ डुइंग बिजनेस का मैनेजर बता रहा था, कंपनी के गेट के पास आया गार्ड को धमकी देते हुए कहा कि आप लोग बियाडा सचिव से नहीं मिलते हैं. इसलिए आपके भू-खंड को रद्द कर दिया जायेगा. शोभा शाहा ने कहा : हमारी इकाइ में बिटूमेन बनाने का आरोप लगाया गया है, जो सरासर गलत है. इकाइ की स्थापना से लेकर अब तक बिटूमेन प्लांट की स्थापना नहीं की गयी है. इकाई का पूर्व से लीज संपन्न नहीं था. इकाई किराया पर नहीं है. मामले की भौतिक जांच कर स्पष्ट किया जा सकता है.
इस संबंध में जानकारी मिली है. चुनाव कार्य संपन्न होने के बाद इस मामले को मैं स्वयं देखूंगा. मामले में न्यायोचित कार्रवाई की जायेगी. कोई गड़बड़ी नहीं होने दी जायेगी.
मृत्युंजय कुमार बरनवाल, डीसी ,बोकारो
उनके सभी आरोप निराधार है. बिना अनुमति के ही प्रिंस इंडस्ट्रीज को किसी शपथ पत्र के आधार पर भू-खंड का हस्तांतरण नियमानुसार गलत है. पूर्व में भू-खंड की खरीद-बिक्री किये जाने की क्रिया को वैधानिक बनाने की कोशिश की जा रही है. जिस प्रोजेक्ट के लिए भू – खंड का आवंटन किया गया है. उस प्रोजेक्ट के बजाय दूसरा प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है. कंपनी के गेट पर इंडियन के बजाय प्रिंस इंडस्ट्रीज का बोर्ड लगाया गया है. मामला सामने आने के बाद बोर्ड हटा दिया गया है.
मनोज जायसवाल, उप निदेशक, जियाडा
क्या है मामला
इंडियन रबर इंडस्ट्रीज ने अपनी भू-खंड को प्रिंस इंडस्ट्रीज को ट्रांसफर करने के लिए आवेदन किया. आवेदन के बाद नियमानुसार प्रिंस इंडस्ट्रीज ने इंडियन रबर के जियाडा के सभी दायित्वों को पूरा कर दिया. जियाडा के उप निदेशक के हस्ताक्षर से ही भूमि को हस्तांतरित करने के लिए समाचार पत्रों में दावा आपत्ति से संबंधित विज्ञापन भी निकाला गया. इसी बीच जियाडा से इंडियन रबर को नोटिस किया गया कि उक्त इंडस्ट्री में बिटूमेन का कार्य किया जाता है. वही कंपनी को भाड़ा पर लगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें