11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी व छिनतई की घटनाओं पर रोक लगाएं थानेदार : एसपी

बोकारो : एसपी कार्तिक एस ने शनिवार को कैंप दो स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की. इसमें जिले के सभी एसडीपीओ, डीएसपी, इंस्पेक्टर व थानेदार मौजूद थे़ क्राइम मीटिंग में गत माह पुलिस अधिकारियों को दिये गये टास्क की समीक्षा की गयी़ एसपी ने बताया : […]

बोकारो : एसपी कार्तिक एस ने शनिवार को कैंप दो स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की. इसमें जिले के सभी एसडीपीओ, डीएसपी, इंस्पेक्टर व थानेदार मौजूद थे़ क्राइम मीटिंग में गत माह पुलिस अधिकारियों को दिये गये टास्क की समीक्षा की गयी़ एसपी ने बताया : जिले में पुलिस अधिकारी का काम संतोष जनक है़
गत माह जिले के विभिन्न थाना पुलिस ने 125 अपराधियों को गिरफ्तार किया है़ चोरी की आठ बाइक बरामद की गयी है़ गृहभेदन, वाहन चोरी व लूट के मामलों में एक दर्जन से अधिक अपराधी को गिरफ्तार कर पांच आग्नेयास्त्र व गोली बरामद किया गया है़
जिले के सात अधिकारियों को किया गया सम्मानित : अपराधियों की गिरफ्तारी व समय पर केस का डिस्पोजल करने वाले जिले के सात पुलिस अधिकारियों को सेवन सुपर स्टार अधिकारी का दर्जा देकर क्राइम मीटिंग में सम्मानित किया गया़ सेवन सुपर स्टार पुलिस अधिकारियों में प्रशिक्षु डीएसपी आलोक रंजन, रंजीत लकड़ा, बालीडीह थानेदार सह इंस्पेक्टर कमल किशोर, बीएस सिटी थानेदार सह इंस्पेक्टर मदन मोहन प्रसाद सिन्हा, सेक्टर चार थानेदार सह इंस्पेक्टर इंद्रासन चौधरी, पेटरवार थानेदार अरविंद कुमार व गोमिया थानेदार अनिल शर्मा शामिल है़ं शहरी क्षेत्रों में हो रही गृहभेदन, वाहन चोरी व छिनतई की घटना पर चिंता जताते हुए एसपी ने हर हाल में गैंग का उद्भेदन करने का निर्देश दिया़ गत माह हुए जिले के सभी बड़ी घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया़ एसपी ने पुलिस अधिकारियों को गोमिया विधान सभा चुनाव शांति पूर्ण तरीके से कराने के लिए सुरक्षा के टिप्स दिये़ एसपी ने कहा : चुनाव के दौरान सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था होनी चाहिए. पुलिस अधिकारियों को चुनाव के दौरान उनकी मांग पर पर्याप्त संख्या सुरक्षा बल मुहैया कराया जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें