17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइएएस बनना चाहता है राहुल

बोकारो: बोकारो का राहुल वर्णवाल झारखंड इंजीनियरिंग में स्टेट टॉपर बना है. रिजल्ट शनिवार को दोपहर के बाद निकला. राहुल ने चिन्मय विद्यालय सेक्टर-5 से 12वीं बोर्ड दिया है. जेइइ मेंस क्वालीफाई कर चुका है. अब जेइइ एडवांस की तैयारी में जुटा है. राहुल ने कहा : जब मुङो यह जानकारी मिली कि स्टेट टॉपर […]

बोकारो: बोकारो का राहुल वर्णवाल झारखंड इंजीनियरिंग में स्टेट टॉपर बना है. रिजल्ट शनिवार को दोपहर के बाद निकला. राहुल ने चिन्मय विद्यालय सेक्टर-5 से 12वीं बोर्ड दिया है. जेइइ मेंस क्वालीफाई कर चुका है. अब जेइइ एडवांस की तैयारी में जुटा है. राहुल ने कहा : जब मुङो यह जानकारी मिली कि स्टेट टॉपर बना हूं तो बहुत खुशी हुई. सबसे पहले पापा को फोन किया. पापा भी बहुत खुश हुए. मां और दीदी से भी बात हुई. उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था. बहुत अच्छा लग रहा है. इंजीनियर बनने के लिए हीं बोकारो आया था. आइआइटी करना लक्ष्य है.

राहुल ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और दीदी को दिया. कहा : माता-पिता का आशीर्वाद काम आया तो दीदी का मार्गदर्शन. दीदी कुमारी नेहा है, जो बीआइटी सिंदरी में थर्ड इयर की स्टूडेंट है. बताया : 10वीं बोर्ड बाघमारा से दिया. बोकारो में स्कूल और कोचिंग की अच्छी व्यवस्था है. इस कारण 11वीं में चिन्मय विद्यालय में एडमिशन लिया. यहां शैक्षणिक माहौल है. बताया : स्कूल व कोचिंग के अलावा जो भी समय मिलता है, उसमें सिर्फ पढ़ता हूं. स्टूडेंट्स को चाहिए कि जितना देर भी समय मिले, उसमें पढ़ें. टाइम इज मनी. इसे व्यर्थ न गंवायें.

राहुल ने बताया : माता-पिता का सपना है कि आइएएस बनूं. उनका सपना मेरा सपना है. मैं भी आइएएस बनना चाहता हूं. फिलहाल, पहला लक्ष्य आइआइटी करना है. जेइइ एडवांस की तैयारी में जुटा हूं. उम्मीद है इसमें सफलता मिलेगी. 12वीं बोर्ड की परीक्षा अच्छी गयी है. अच्छे नंबर आयेंगे. बताया : जब स्कूल नहीं रहता है तो कोचिंग के अलावा 12-13 घंटे पढ़ता हूं. स्टूडेंट्स के लिए सेल्फ स्टडी बहुत जरूरी है. स्कूल व कोचिंग के बीच समय निकाल कर सेल्फ स्टडी जरूर करना चाहिए. इसके लिए टाइम मैनेजमेंट का होना बहुत जरूरी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें