Advertisement
13 गांवों में पांच मई तक चलेगा अभियान : डीसी
बोकारो : बोकारो जिले के 13 गांव में 14 अप्रैल से पांच मई तक ग्राम स्वराज अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. उक्त बातें डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने शनिवार को समाहरणालय प्रेसवार्ता के दौरान कही. कहा : इन चयनित गांव में 07 फ्लैगशिप योजनाओं पर प्रतिदिन लाभुकों के चयन व लाभान्वित […]
बोकारो : बोकारो जिले के 13 गांव में 14 अप्रैल से पांच मई तक ग्राम स्वराज अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. उक्त बातें डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने शनिवार को समाहरणालय प्रेसवार्ता के दौरान कही. कहा : इन चयनित गांव में 07 फ्लैगशिप योजनाओं पर प्रतिदिन लाभुकों के चयन व लाभान्वित करने के लिए कार्य किया जायेगा.
उन्होंने बताया : ग्राम स्वराज अभियान के दौरान प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, सौभाग्य योजना अर्थात प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना, उजाला योजना अर्थात उन्नत ज्योति-सभी के लिए सस्ती एलइडी बल्ब, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व मिशन इंद्रधनुष के तहत प्रतिरक्षण कार्यक्रम चलाया जायेगा.
कार्यक्रम संचालन के लिए पदाधिकारी प्रतिनियुक्त : ग्राम स्वराज अभियान को सफल बनाने के लिए दोनों प्रखंडों में कार्यक्रम के दौरान जिले के विभिन्न पदाधिकारियों को कार्यक्रम संचालन के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है. प्रतिनियुक्त पदाधिकारी प्रत्येक दिन की गतिविधियों का रिकॉर्ड रखेंगे. रिकॉर्ड के आधार पर एक संयुक्त रिपोर्ट प्रपत्र में बनाया जायेगा. इसे पुस्तिका के रूप में तैयार कर सरकार को भेजा जायेगा. उन्होंने संपूर्ण कार्यक्रम की सफलता व निगरानी के लिए डीडीसी रवि रंजन मिश्रा को प्रतिनियुक्त किया है.
इन 13 गांव में चले ग्राम स्वराज अभियान : जिले के 13 गांव में चास प्रखंड के 05 जो क्रमशः धोबनी, धनडाबर, सिन्दुरपेटी, चाकुलिया व कोलबेंदी शामिल है. वहीं चंदनकियारी प्रखंड के 08 गांव जो क्रमशः बोरियाडीह, मजरूडुबी, परदा, गम्हरिया, ढाबरा, कोडिया, उदलबनी व देवग्राम शामिल है. डीसी मृत्युंजय कुमार वरणवाल ने शनिवार को ग्राम स्वराज अभियान के तहत सात फ्लैगशिप योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए एलइडी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. साथ ही इइसीएल के दो प्रचार वाहन को भी रवाना किया. वह वाहन प्रचार करने के साथ-साथ सस्ते दर पर नौ वाट का एलइडी बल्ब बेचेगा. मौके पर डुमरी विधायक जगरनाथ महतो, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष लक्ष्मण कुमार नायक, डीडीसी रवि रंजन मिश्रा, निदेशक डीआरडीए संदीप कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
बोकारो. ग्राम स्वराज अभियान के पहले दिन जिला समाहरणालय सभाकक्ष में सामाजिक न्याय दिवस कार्यक्रम हुआ. उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने कहा : सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए इस तरह का अभियान चलाया जा रहा है. बेरमो विधायक योगेश्वर महतो उर्फ बाटुल, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष लक्ष्मण कुमार नायक ने भी संबोधित किया. मंच संचालन परियोजना पदाधिकारी,पीएम रूपेश कुमार तिवारी के द्वारा किया गया. मौके पर जनप्रतिनिधि, जिले के पदाधिकारियों व लाभुकों ने प्रधानमंत्री का उद्बोधन सुना.
13 महिला स्वयं सहायता समूहों को मिला 07 लाख 10 हजार : कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 13 महिला स्वयं सहायता समूहों को कुल 7,10,000 रुपये का चेक प्रदान किया गया. पेयजल व स्वच्छता विभाग चास द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के सात लाभुकों को एसबीएम के तहत शौचालय निर्माण का चेक प्रदान किया गया. इसमें मयूरडुबी निवासी अरुण चंद्र, उदलबनी निवासी भीम शर्मा, बोरियाडीह के उमापद दास, अश्विनी दास, धनंजय बाउरी, बलराम बाउरी और सरज सिंह शामिल थे.
मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना के लाभुकों मिला चेक : मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना अन्तर्गत 15 लाभुकों को स्वीकृति प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया. प्रधानमंत्री आवास योजना के चास प्रखंड के 30 लाभुक व चंदनकियारी प्रखंड के 25 लाभुकों को आवास की स्वीकृति प्रदान किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement