11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रविवार को निकलेगी शोभायात्रा व राम दरबार की झांकी

नावाडीह : नावाडीह प्रखंड के चिरूडीह में स्थित झारखंड प्रदेश का सबसे ऊंचे 105 फीट ऊंचा हनुमान मंदिर रामनवमी कै मौके पर आकर्षक का कें बना रहता है. यहां रामनवमी को लेकर भव्य तैयारी की गयी है. रविवार को महावीर पताका के साथ निकलने वाली शोभायात्रा आकर्षण का केंद्र होती है. यात्रा को भव्य बनाने […]

नावाडीह : नावाडीह प्रखंड के चिरूडीह में स्थित झारखंड प्रदेश का सबसे ऊंचे 105 फीट ऊंचा हनुमान मंदिर रामनवमी कै मौके पर आकर्षक का कें बना रहता है. यहां रामनवमी को लेकर भव्य तैयारी की गयी है. रविवार को महावीर पताका के साथ निकलने वाली शोभायात्रा आकर्षण का केंद्र होती है. यात्रा को भव्य बनाने को इस वर्ष राम दरबार की झांकी निकलेगी. इसमें बंगाल की टीम कला का प्रदर्शन करेगी. स्थानीय मुखिया व लाइसेंसधारी रणविजय सिंह ने बताया कि पांच दशक पूर्व चिरूडीह के समाजसेवियों ने मंदिर की नींव रखी थी.

12 मंजिला है मंदिर : ग्रामीणों के सहयोग से निर्मित मंदिर बारह मंजिला है. 105 फीट ऊंचा व 35 फीट लंबा, 40 फीट चौड़ा विशाल मंदिर तैयार किया गया. झारखंड का सबसे ऊंचा मंदिर है. मंदिर में 15 फीट का विशाल बजरंग बली की प्रतिमा स्थापित है. उन्होंने बताया कि रामनवमी की झांकी महावीर मंदिर से निकलकर दुधीमाटी, बजरंग नगर व शिव नगर, मनसा मंदिर अखाड़ा, कोचाकुल्ही होते हुए अांबेडकर नगर, बांध टांड़, वटवृक्ष, मुंडराटांड़,
फुलवार डाही से रजक टोला होते हुए महावीर मंदिर में इसका समापन होगा. अंबेडकर चौक पर विशेष अखाड़ा का आयोजन होगा. जुलूस में हिंदू व मुसलमान दोनों समुदाय के लोग सद्भावना की मिसाल कायम करते हुए लाठी खेलते हैं. कार्यक्रम के आयोजन में प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष रणविजय सिंह, सांसद प्रतिनिधि दशरथ महतो, भाजपा अध्यक्ष गोविंद महतो, एससी मोर्चा अध्यक्ष भरत दास, झामुमो जिला सचिव जयनारायण महतो, युवा नेता गणेश महतो पारो, नंदकिशोर वर्मा, पुरन महतो, सुखलाल महतो, वासुदेव महतो, भुवनेश्वर महतो, कोकिलचंद महतो, कमल नायक, राजनारायण महतो, विशेश्वर नायक, हीरालाल महतो, तुलसी महतो, झगरू रविदास, रामा तुरी आदि जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें